Search
Close this search box.

देवी आस्था को समर्पित रहा लखीमपुर ऐतिहासिक दशहरा मेले का तृतीय दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर-खीरी। बिगड़ी मेरी बना दे ऐ मैया शेरावाली, मन तेरा मंदिर आंखें दिया बाती, होठों की है थालियां बोल फूल पाती… मेला मैदान में दशहरा मेला के सांस्कृतिक आयोजन के मंच से देवी जागरण दिलों पर छाप छोड़ गया। राजेश दीक्षित एंड पार्टी के द्वारा रात भर चले देवी जागरण इस कार्यक्रम में श्रद्धालु श्रोता भी जमे बैठे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत, मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा व विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील बाथम तथा भाजपा की जिला मंत्री रश्मि गुप्ता तथा पूजा सिंह ने दीप जलाकर किया। इसके बाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने मां आदिशक्ति फाउंडेशन की सचिव संगीता तिवारी तथा रेणुका टंडन को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसी के साथ संस्कार भारती की अध्यक्ष डॉ.सुरचना त्रिवेदी को भी डॉ.इरा श्रीवास्तव ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में धारा फाउंडेशन के महासचिव ज्ञानेंद्र सक्सेना तथा लायंस क्लब उपकार के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को भी प्रतीक चिन्ह देकर मंच पर सम्मानित किया।
इसके बाद राम मोहन गुप्त के संचालन में मां भवानी की आरती उतारी गई आरती के तत्काल बाद अमित तिवारी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की
शिव गौरा के प्यारे गणेश जी,
आओ अंगना पधारो गणेश जी।

अंशु तिवारी ने मानो श्री गणेश जी को भजन पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी सरस्वती वंदना शाम सवेरे गांव में तेरी महिमा मां शारदे बहुत सारा ही गई अमित तिवारी ने जब भजन सुनाया बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरो वाली मैया
तो लोग साथ-साथ गाने लगे।

Leave a Comment

और पढ़ें