Search
Close this search box.

आपसी मतभेद भुलाकर अपने बहुमूल्य जीवन को हसी-खुशी निर्वहन करने के लिए तैयार दंपति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश के अनुपालन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा में स्थापित मध्यस्थता केन्द्र में दिनांक 14.10.2024 को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कक्ष सं०-18, एटा से प्राप्त पारिवारिक वाद से सम्बन्धित पत्रावली ऊदल सिंह पुत्र अंगन लाल ( की पुत्री श्रीमती शगुन पत्नी राज), निवासी-चमन नगरिया (भीम नगर), थाना-अलीगंज, एटा बनाम् श्री राज पुत्र श्री मुकेश, निवासी-मुहल्ला कटरा, सहावर रोड सोरों, थाना-सोरों, कासगंज, अन्तर्गत धारा-498।, 323, 504, 506 I.P.C. & 3/4 D.P. Act थाना-अलीगंज, एटा में मध्यस्थ सुश्री महेन्द्रा वर्मन के साथ कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के द्वारा दोनों पक्षकारों को एक साथ बैठाकर मीडिएशन कराया गया, जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पक्षकारों ने साथ-साथ रहने की सहमति व्यक्त की और आजीवन साथ रहने को तैयार हुए। अपर जिला जज/सचिव महोदय द्वारा भी दोनों दम्पतियों समझाया गया कि आपसी मतभेद भुलाकर अपने बहुमूल्य जीवन का हसी-खुशी निर्वहन करें तथा यह भी बताया कि आपने अपने आपसी मतभेद को भुलाकर समझौता कर मानव समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया है।

इसी के साथ दम्पत्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा से ही परिवारियों के साथ ससम्मान विदा होने की अनुमति ली तथा भविष्य में इस प्रकार की कोई भूल दोबारा न हो इसका भी प्रण लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें