Search
Close this search box.

एक भ्रष्ट टीचर गुरु यानी भविष्य संवारने वाला गुरु के नाम को किया कलंकित 4 साल के बच्ची के साथ दुष्कर्म करके

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी नगर पंचायत भीरा का रहने वाला एक टीचर ने 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करके गुरु के नाम को किया कलंकित अगर ऐसा ही अपराध होता रहा तो भविष्य संवारने वाले गुरुओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा बलात्कारी टीचर के ऊपर बड़ी जद्दो जेहद करने के बाद पुलिस ने लिखा FIR सोचनीय विषय यह है की बलात्कारी टीचर का कुनबा बहुत बड़ा है और दबंग किस्म के लोग हैं अपराधी को बचाने के लिए किसी हद तक जाने को है तैयार संबंधित पुलिस थाने के ऊपर बना रहे हैं दबाव जिसके चलते कार्यपालिका को अपना काम करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा तब जाकर पीड़ित मासूम बच्ची के साथ हुए जगन्ह अपराध पर पुलिस ने लिया एक्शन व अपराधी को किया न्यायपालिका के समच्छ अब देखना यह है कि अपराधी को बचाने के लिए वहां के लोकल नेताओं क्या अपराधी को बचाने में होंगे कामयाब
एक तरफ उत्तर प्रदेश के CM माननीय योगी आदित्यनाथ जी जो ऐसे जगन्ह अपराध के लिए कठोर कानून बनाया है क्या अपराधी उस कठोर कानून के शिकंजे में आता है या फिर उनके पक्षधर उसको बचाने में सफल होंगे।
अगर सूत्रों की माने तो दुष्कर्म बलात्कारी अध्यापक के पक्षधर मुकदमे में बड़ी फेर बदल के फिराक में लगे हुए हैं
बलात्कारी टीचर को बचाने वाली लाम्बी टीम जो बच्ची के पिता महादेव जो बंगाल के रहने वाले हैं और यहां पर छोटी सी क्लीनिक चलाकर करते हैं अपना गुजर बसर वही पीड़ित के पिता डॉ बंगाली का कहना है कि मेरे ऊपर काफी दबाव बनाया जा रहा है जिससे मैं डिप्रेशन में चला गया हूं अगर ऐसे ही मेरे ऊपर दबाव बनाया गया तो मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगा बात यही नहीं रुकी अपराधी को बचाने के लिए पीड़ित पिता को लाखों का ऑफर भी दिया गया जिसे पीड़ित पिता ने ठुकरा दिया मना करने पर अपराधी के पक्षधर जान मारने की धमकी भी दे डाली इतना सब कुछ होने के बाद भी क्या शासन कोई एक्शन नहीं लेगा क्या पच्छधरों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी कानून में यह भी लिखा गया है की अपराध को बढ़ावा देने वाला अपराधी से भी बड़ा अपराधी होता है भीरा नगर पंचायत के लोग व पीड़ित परिवार न्याय की ललसा लगाए बैठे हैं अब देखना यह है कि डबल इंजन की सरकार क्या अपराधी को बचाने वालों पर किस तरह का लेगी एक्शन।

भारतीय मीडिया फाउंडेशन
(प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल)
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व पत्रकार
दिलीप सिंह राणा
🙏🌹✍️🌹🙏

Leave a Comment

और पढ़ें