रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा
लखीमपुर खीरी _ पीलीभीत के शारदा पार थाना हजारा इलाके के गाँव में एक महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी होने के कुछ दिन पूर्व एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र खजुरिया के द्वारा भेजने पर पड़ोसी जनपद खीरी के सम्पूर्णानगर में संचालित सुरक्षा मेडिकेयर पर अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउण्ड जाँच कराया था लेकिन जांचकर्ता डाक्टर वी के गुप्ता की लापरवाही से जांच सही ढंग से नहीं हुआ और जाँच रिपोर्ट में बच्चे की स्थिति नॉर्मल बता दिया। जाँच रिपोर्ट के मुताबिक डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई। आपको बता दें कि नवजात बच्चे के गले में नाभि नाल फंसी हुई थी जिसके चलते डिलीवरी के दौरान हुए खिंचाव में नवजात की मौत हुई। यदि सुरक्षा मेडिकेयर के डाक्टर ने अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट में बच्चे के गले में नाभि नाल फंसने का जिक्र किया होता तो शायद बच्चा जिवित रहता लेकिन डाक्टर के गलत रिपोर्ट से बच्चा दुनिया में आने से पहले ही खत्म हो गया। मामले को लेकर पीड़ित ने सम्पूर्णानगर थाने में डाक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।