Search
Close this search box.

विहिप दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति द्वारा किया गया सामूहिक दुर्गा सप्तशती का पाठ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट निशा कांत शर्मा 
एटा ! विश्व हिन्दू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति के द्वारा शांति नगर स्थित पार्क में सामूहिक दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया रात्रि में देवी मां का जागरण हुआ। जिला संयोजिका ममता सिंह ने बताया 1991 में दुर्गा वाहिनी की स्थापना हुई । सेवा,संस्कार , सुरक्षा के ध्येय वाक्य के साथ बहनों के मध्य दुर्गा वाहिनी कार्य करती है। तथा प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण भी देती है राष्ट्रीय प्रशिक्षण में पूरे राष्ट्र की हर प्रांत से बहनें प्रशिक्षण के लिए आती हैं और प्रांतीय वर्गों में प्रांत के जितने भी जिले हैं सभी जिले से बहनें प्रशिक्षण में भाग लेते हैं प्रशिक्षण में शारीरिक मानसिक और बौद्धिक रूप से बहनों को सशक्त, स्वावलंबी, संस्कारवान, व उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आयोजन में रत्नेश गुप्ता जिला मातृशक्ति संयोजिका, ज्योति जैन नगर संयोजिका दुर्गा वाहिनी, रीना वर्मा, अंशिका गुप्ता, नेहा चौहान विश्व हिन्दू परिषद विभाग संगठन मंत्री सुशील कुमार, जिला मंत्री शिवांग गुप्ता, सहमंत्री मुकेश राठौर, नगर संयोजक बजरंग दल नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें