Search
Close this search box.

कासगंज से वर्षा शर्मा को मिला डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
मोहनपुरा ( कासगंज) गत शनिवार को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर जनपद के ब्लॉक सिढपुरा में प्राथमिक विद्यालय चांदपुर पर कार्यरत सहायक अध्यापक वर्षा शर्मा को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें शैक्षिक उपलब्धि के आधार पर बड़ौत में आयोजित हुए शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम में दिया गया। वर्षा शर्मा यह पुरुस्कार पाने वाली मंडल में तीसरी एवं जनपद की प्रथम शिक्षिका हैं। इस कार्यक्रम में देश के 22 राज्यों से उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया गया था। कार्यक्रम चौधरी कहर सिंह एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा भगवती कॉलेज ऑफ फार्मेसी बड़ौत में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में चयनित शिक्षकों को पुरुस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनीष तोमर ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से गत तीन वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का लगातार सम्मान किया जा रहा है। शिक्षक जाति और धर्म के बंधन से मुक्त होते हैं तभी वो सभी विद्यार्थियों को बिना किसी भेदभाव के शिक्षित करते हैं।
इस समारोह में विभिन्न राज्यों से आए 101 शिक्षकों को यह सम्मान हासिल हुआ है। कासगंज जिले से यह सम्मान पाने वाली इकलौती शिक्षिका वर्षा शर्मा ने बताया कि यह सम्मान पाकर वह काफी प्रफुल्लित हैं और आने वाले दिनों में और भी मनोयोग से शैक्षिक कार्य में संलग्न हाेगीं। उन्हें ट्रस्ट द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र, एक पौधा और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें