Search
Close this search box.

करकच्छी न्याय पंचायत में भी किया गया न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर ( संपादक -BMF NEWS NETWORK)

बभनी सोनभद्र। शिक्षा क्षेत्र बभनी में बभनी, बरवाटोला, कोरची, चैनपुर व करकच्छी समेत पांच न्याय पंचायत है। जिसमें से अबतक चार न्याय पंचायत में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। इसी क्रम में न्याय पंचायत करकच्छी में भी शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आपको बताते चलें कि कंपोजिट विद्यालय इकदिरी में शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इन्द्रकांत त्रिपाठी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमशंकर राम द्वारा फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर एवं खेल झण्डारोहण कर किया गया।

प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, जैसी कई खेलों का आयोजन किया गया।

जहां प्राथमिक बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कंपोजिट विद्यालय जौराही ने कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी को हराकर विजेता बना तो इकदिरी उपविजेता बना। वहीं बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय जौराही विजेता तो कंपोजिट विद्यालय इकदिरी उप-विजेता हुई। खो-खो प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग के दोनों इवेंट में कंपोजिट विद्यालय इकदिरी  विजेता बना तो कंपोजिट विद्यालय जौराही द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  वही बालक वर्ग के 50 मीटर की दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी के अंकुश प्रथम स्थान, तो प्राथमिक विद्यालय शालेनाग के दीपक द्वितीय स्थान  प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में अंकुश (इकदिरी) प्रथम स्थान, मोनू (जौराही) द्वितीय स्थान तो राहुल (शालेनाग) तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के 50 मीटर की दौड़ में ममता (शालेनाग) प्रथम स्थान, प्रीति (इकदिरी) द्वितीय स्थान तो नेहा (पीपराखाड़) तृतीय स्थान प्राप्त की वहीं 100 मीटर की दौड़ में ममता (शालेनाग) प्रथम स्थान, प्रीति (इकदिरी) द्वितीय स्थान तो प्रिया (पीपराखाड़) तृतीय स्थान प्राप्त की।

 

अब बात करते हैं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में क्रमशः आकाश (कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी) प्रथम स्थान, निकेश (कंपोजिट विद्यालय इकदिरी) द्वितीय स्थान तथा राम किशुन (कंपोजिट विद्यालय जौराही) तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं बालिका वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में चंदा (इकदिरी) प्रथम स्थान, श्वेता (इकदिरी) द्वितीय स्थान तथा पुष्पा ( जौराही) तृतीय स्थान प्राप्त की।

खो-खो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय इकदिरी प्रथम स्थान तथा कंपोजिट विद्यालय जौराही द्वितीय स्थान प्राप्त की तो बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय इकदिरी प्रथम स्थान तो कंपोजिट विद्यालय जौराही  द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में एआरपी संतोष कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार विमल व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अनिल गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक श्याम लाल, तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मोहम्मद आरिफ, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार, वरिष्ठ संकुल शिक्षक मोबीन अहमद, अनुदेशक संघ के श्याम चरण, खेल शिक्षक प्रवीण कुमार, राजेश, विनय, सुनील कुमार, राजीव यादव, प्रशान्त, आकाश, उमाशंकर राजेश अग्रहरि, केके सिंह , प्रमोद, सुनील शकुंतला, द्वारिका प्रसाद सहित अन्य शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन