Search
Close this search box.

मैं रहूँ या ना रहूँ लेकिन मेरे खून का एक एक कतरा देश व समाज के लिए समर्पित रहेगा…..डा.संजय कुमार निषाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

एटा ! आज शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर आऐ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. सजंय कुमार निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक मे सरकारी योजनाओं की समीक्षा करने के बाद जिला पंचायत संसाधन केंद्र के विशाल हॉल में निषाद पार्टी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुऐ कहा कि मैं रहूं या न रहूं , लेकिन मेरे खून का एक एक कतरा देश व समाज के लिए समर्पित रहेगा ! उन्होने हजारों कार्यकर्ताओं से भरे भव्य हॉल में आगे अपने संबोधन में कहा कि अपने बच्चों को बताना एक निषाद का बेटा मछुआ समुदाय के लिए मसीहा बनकर आया था , जिसने मछुआ समुदाय का मान सम्मान स्वाभिमान देश ही नहीं पूरी दुनिया में बढाने का काम किया था ! मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद हजारों कार्यकर्ताओं के निषाद पार्टी को सशक्त करने के जुनून को भांपते हुए बोले कि वीरांगना बहिन फूलन देवी ने देश की 18 प्रतिशत मछुआ आबादी को एकमाला में पिरोकर उसके उज्जवल भविष्य के लिए सांसद रहते लोगो की सोच बदलकर राजनैतिक क्षेत्र में एकलव्य सेना के बैनर तले राजनैतिक शक्ति के रूप मे मजबूत बनाने का कार्य किया तो विपक्षी लोगों ने गद्दारी कर उनकी हत्या कर उन्हें शहीद कर दिया ! उन्होने कहा है कश्यप निषाद समाज की 18 प्रतिशत जनसंख्या को जब जब स्वजातीय राजनेताओं ने एकत्रित कर शासन सत्ता पर काबिज होने का प्रयास किया तो उन्हें भी अपनी जान से हाथ धोना पडा , किन्तु मैने भी सौगंध खायी है कि जब तक निषाद पार्टी के बैनर तले अपने सोऐ हुऐ समाज को जगारूक कर उसकी सोच नही बदल लूगां तब तक जीवन की अंतिम सांस तक संघर्ष करता रहूंगा ! सम्मेलन मे निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप , जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप , क्रष्णगोपाल सिहं कश्यप व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमलक्ष्मी, डा. शशिप्रभा राजपूत, कु. सर्वेश गिहार सहित महेश वर्मा, डा. सुभाष शाक्य, डा. अनूप सिहं राठौर, डा. चमनवीर सिहं शाक्य, हरिश्चन्द कश्यप एड, पं. सुभाष उपाध्याय , देवांश वर्धन, रवि कश्यप द्वारा महामना डा. संजय कुमार निषाद का विशाल माल्यापर्ण एवं चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्तर पर वदंन अभिनदंन कर राकेश कश्यप व श्रीमती ओमलक्ष्मी द्वारा पार्टी फन्ड के लिए 51000/- हजार रूपऐ की धनराशि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद को भेंट की गयी ! इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्षों में सुभाष कश्यप, कपूर सिहं कश्यप, विजय पाल सिहं कश्यप,शिशुपाल सिहं कश्यप, विकटपाल सिहं कश्यप, गुहराज कश्यप, गौरीशकंर कश्यप, शिवकुमार शाक्य के अतिरिक्त निषाद पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्तागंण मौजूद रहे !

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन