Search
Close this search box.

10 को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन 23 को तहसील स्तरीय बैठक में अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • गांधी जयंती पर लखनऊ में स्थित इको गार्डन में अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा सहित लंबित जनसमस्याओं के समाधान हेतु प्रदर्शन कर 02 दिसंबर 2024 को लखनऊ में किसान महापंचायत करने की घोषणा की
  • 10 को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन 23 को तहसील स्तरीय बैठक में अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी

एटा। आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जी की जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले लखनऊ स्थित ईको गार्डन में उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने सहित लंबित जनसमस्याओं के समाधान हेतु प्रदर्शन कर तय किया के किसान मजदूर नौजवानों की जनसमस्याओं के प्रति शासन प्रशासन घोर लापरवाह बना हुआ है जिससे आक्रोशित किसानों ने तय किया कि 10 को पूरे प्रदेश में जिलामुख्यालयों पर प्रदर्शन 23 को तहसील स्तरीय बैठक में अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी उसके उपरांत दिनांक 02 दिसंबर 2024 को लखनऊ में किसान महापंचायत का आयोजन कर जनसमस्याओं का समाधान कराया जाएगा शासन प्रशासन ने समय रहते जनसमस्याओं का समाधान नहीं किया तो किसान लखनऊ में जेल भरो आंदोलन शुरूप्रदेश के कोने कोने में पशुओं सहित जेल भरो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी साथ ही उपस्थित संगठन के प्रमुख पदाधिकारी जीवन कार्यक्रमों को गांव स्तर पर संगठन विस्तार करने की जिम्मेदारी सौंप हुई विस्तार की प्रगति रिपोर्ट संबंधित वरिष्ठ पदाधिकारी में को तत्काल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय संरक्षक सूरजपाल शाक्य – बाबूराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश प्रभारी राजेश शीतलपुर, प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव, प्रदेश महासचिव हुकुम सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राजपाल सिंह वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव हाकिम सिंह वर्मा पूर्व प्रधान, मंडल प्रभारी जादूगर सिंह जिलाध्यक्ष पिंकी भैया – सुभाष चंद्र यादव – अमरपाल सिंह, कुंदन सिंह वर्मा, धर्मपाल सिंह वर्मा, हरिवंश सिंह वर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह, ताराचंद्र जाटव, दिनेश पाल सिंह, मंदीप सिंह, राजेश शाक्य, चंद्रवीर सिंह, रबी बाबू, शुक्ला जी कन्नोज, शकुंतला देवी, सोना देवी, सुमन देवी, राधा देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें