Search
Close this search box.

एटा ब्लॉक निधौली कला के क्षेत्र से होकर गुजरने वाली आरेंद्र नदी का जल स्तर बढ़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। ब्लॉक निधौली कला के क्षेत्र से होकर गुजरने वाली आरेंद्र नदी का जल स्तर बढ़ा

अरिंद नदी में बाढ़ आने से आसपास के 20 से अधिक गांव हुए जनमन

बाढ आने के कारण गांव छोड़ने को लोग हुए मजबूर

वैसे तो नदी सूखी रहती थी लेकिन इस बार अधिक बरसात के कारण नदी ने रोद्र रूप ले लिया है नदी के जल के कारण आसपास के 20 से अधिक गांव के हालात खराब हो चुके हैं
वही सींचाई विभाग ने दावा किया है कि पिछले साल नदी की सफाई की गई थी ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि फिर इस तरह की आफत क्यों आई
जल भराव के कारण मानव जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है लोग किस तरह गांव छोड़कर जा रहे हैं आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं इससे फसल पर भी भारी नुकसान देखने को मिल रहा है जल भराव को लेकर किसानों और ग्रामीणों में आक्रोश है रविवार को सैकड़ो किसानों ने जलेसर मार्ग पर जाम लगाया था उनका आरोप है की नदी की सफाई न कराई जाने से हालात बिगड़े हैं लेकिन शासन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही यह वीडियो ग्राम पुठिया के हैं जहां के लोग अपने सामान और जानवरों के साथ गांव से पलायन करने को मजबूर हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें