Search
Close this search box.

सिन्दरी में लगे अधिकांश विधुत तार इस तरह झूल रहे हैं जो हर समय भयानक खतरा का संकेत दे रहे हैं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिन्दरी, धनबाद। सिन्दरी आवासीय कालोनी एवं प्राइवेट आवासों में लगे विधुत तार इस प्रकार झुला है जो आए दिन बड़े खतरा का खुला संकेत दे रहा है।बता दें कि कोई बार 440 भोलट से लेकर 11 हजार भोलट तक के विधुत तार कालोनी के बीच से गुजरा है उन तारों के सुरक्षा हेतु कोई सेप्टिक तार या जाली विधुत विभाग ने नहीं लगाया है यही कारण है कि कोई बार अचानक विधुत प्रवाहित तार अचानक टुट कर भी गिरा है लोगों का सौभाग्य है कि इसके चपेट में आने से बाल बाल बचे है। सिन्दरी में पहले जब सिन्दरी खाद कारखाना चालू था विधुत केबुल सभी अंडरग्राउंड यानी जमीन के अंदर दबे थे अभी जहां तहां केबुल में फाल्ट आने के बाद काम कर उसे जमीन के उपर ही छोड़ दिया गया है जिससे वर्षा के पानी से अक्सर परेशानी उत्पन्न तो होती ही है मनुष्य और जानवरों के प्रति भी खतरा बना रहता है शहर में झुलाते विधुत तार के प्रति लोगों द्वारा कहे जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है।

Leave a Comment

और पढ़ें