रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
एटा। गांधी मार्केट स्थित महिला अस्पताल के सामने सड़क पर नाला चौक होने वजह से सड़क पर हो रहा है। जल भराव इस जल भराव की वजह से भवन स्वामी व छोटे छोटे बच्चे नही निकल पा रहे है घर से घर के सामने भरा हुआ है नाले का गंदा पानी ।
इससे पहले भी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज गुप्ता जी से कई बार फोन से अवगत कराया जा चुका है। मगर यह सूचना भी ठाक के तीन पात ही नजर आये मगर आप को बताते चले कि गांधी मार्केट के नाले की सफाई भी नही हुई है इस नाले की वजह से ही गांधी मार्केट मे सड़क पर घरों के सामने नाले के गंदे पानी का जल भराव हो रहा है गांधी मार्केट क्षेत्र मे नगर पालिका परिषद द्वारा सुपर वाइजर अजय केवल अपनी मस्ती मे मस्त है उन्हे इस जलभराव व से कोई लेना देना नही है मगर महीने मे वेतन से जरूर मतलब है । इस नाले के गंदे पानी से जो घरी के सामने सड़क पर भरा हुआ है इससे यहां के वासिंदे नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर है ।
नाले के गंदे पानी की वजह से जो घरों के सामने भरा हुआ है इससे भया भय बीमारियां फैलने का यहां के बासिंदे डर के साये मे जीने को मजबूर कर रहा है ।
इधर जिला अधिकारी संचारी रोगों की रोकथाम के लिए काफी प्रचार प्रसार करा रहे है लेकिन नगर पालिका परिषद संचारी रोगों की रोकथाम नही वल्कि संचारी बीमारियों को बढ़ावा देने जसे कार्य कर रही है ।