Search
Close this search box.

मूल संघ की प्रान्तीय बैठक सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अजीत कुशवाहा (रेणुकूट)

लखनऊ ।   लखनऊ में बीते सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय जी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गौतम जी तथा मूल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एआईएफटीओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री डॉ सालिकराम प्रजापति जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का संचालन प्रान्तीय महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने किया।

साथ ही विभिन्न मण्डलों से आए हुए पदाधिकारियों श्री अमर सिंह जी जिला महामन्त्री सोनभद्र , श्री राहुल जी-मण्डलीय महामन्त्री विन्ध्याचल मण्डल, श्री रविन्द्र कुमार जी मण्डलीय अध्यक्ष मेरठ मण्डल, श्री सतीश कुमार जी मण्डलीय महामन्त्री मेरठ मण्डल एवं श्री सत्यपाल सिंह कर्दम जी , श्रीमती डॉ विजय भारतीय सिंह जी-मण्डलीय अध्यक्ष वाराणसी मण्डल, श्री वेद प्रकाश राय जी मण्डलीय महामन्त्री वाराणसी मण्डल और श्रीमती इन्दु यादव जी, डॉ सुनील बिझला जी मण्डलीय अध्यक्ष प्रयागराज मण्डल , श्रीमती डॉ बीना गौतम जी-पूर्व मण्डलीय अध्यक्ष प्रयागराज मण्डल, श्री रूपचन्द्र गौतम जी- राजकीय इण्टर कॉलेज प्रयागराज. श्री शिवकिशन यादव जी जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़, श्री रामधन यादव जी पूर्व जिला महामन्त्री प्रतापगढ़, श्री दीपक कुमार शुक्ल जी-मण्डलीय महामन्त्री कानपुर मण्डल श्री प्रशान्त कुमार जी जिलाध्यक्ष इटावा,गोरखपुर मण्डल से श्री सन्तोष कुमार सिंह जी, लखनऊ मण्डल से श्री विनोद कुमार जी उप-प्रधानाचार्य राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज लखनऊ, श्री सत्यम शिवम सुन्दरम जी राजकीय इण्टर इण्टर कॉलेज निशातगंज लखनऊ , श्री पूर्णमासी जी पूर्व उप- प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज रायबरेली एवं श्रीमती सरोज गिरि जी रायबरेली, अयोध्या मण्डल से श्रीमती अंजू रानी अवस्थी जी एवं श्री अरविन्द प्रकाश त्रिपाठी जी, चित्रकूटधाम मण्डल से श्री रामबाबू यादव जी आदि ने प्रतिभाग किया।

बैठक में विभिन्न जिलों एवं मंडलों में कार्यकारिणी के गठन, वर्तमान में आ रही समस्याओं, तथा सदस्यता अभियान को और तेज करने पर विचार विमर्श किया गया। लखनऊ से श्री सत्यम शिवम सुन्दरम जी ने एसीपी के मुद्दे पर मूल संघ के द्वारा सहयोग की सराहना की तथा इसमें और सहयोग करने हेतु लोगों का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि श्री सुन्दरम जी इस प्रकरण में न्यायालय में गतिमान मुकदमे में एक प्रमुख याची स्वयं हैं ।प्रयागराज मण्डल की पूर्व मण्डलीय अध्यक्ष डॉ बीना गौतम जी ने लंबे समय से प्रवक्ताओं की पदोन्नति न किए जाने पर घोर निराशा व्यक्ति की। वाराणसी के मंडली मंत्री श्री वेद प्रकाश राय जी ने भी शिक्षक साथियों की पदोन्नति में आ रही है बाधाओं के मुद्दे को उठाया। प्रयागराज मण्डल के मण्डलीय अध्यक्ष श्री डॉ सुनील बिझला जी ने शिक्षक समाज की मजबूती हेतु संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

जौनपुर से श्रीमती इन्दु यादव जी ने जौनपुर में कार्यकारिणी के गठन तथा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री शिव किशन यादव जी ने प्रतापगढ़ में कार्यकारी के कार्यकारिणी के गठन पर कार्य करने का आश्वासन दिया। वाराणसी की मण्डलीय अध्यक्ष श्रीमती डॉ विजय भारतीय सिंह ने सदस्यता अभियान को और तेज किए जाने पर बल दिया। मेरठ मण्डल से श्री एसपी सिंह कर्दम ने उनके साथ विभागीय अन्याय किए जाने पर मूल संघ के मसहयोग की सराहना की। जनपद सोनभद्र के जिला मंत्री श्री अमर सिंह जी ने सहायक अध्यापकों की पदोन्नति में विभाग द्वारा की गई विसंगतियों पर ध्यान आकर्षित कराया। बैठक में मेरठ मंडल के मण्डलीय अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार जी एवं मण्डलीय महामन्त्री श्री सतीश कुमार जी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूल संघ को सशक्त बनाने में निर्वहन की गई भूमिका की सराहना की गई। इटावा के जिलाध्यक्ष श्री प्रशान्त कुमार जी ने अपने जनपद में संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में बताया।अन्य कई पदाधिकारियों एवं संघनिष्ठ साथियों के अलावा बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गौतम जी, प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय जी ने सम्बोधित किया। सभी लोगों ने प्रदेश के शिक्षक साथियों से राजकीय शिक्षकों के हितों के रक्षार्थ राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के बैनर तले आने तथा इसको और सशक्त बनाने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द पाण्डेय जी ने सदस्यता अभियान पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जब तक सभी राजकीय शिक्षक मूल संघ के सदस्य नहीं बनेंगे उनके समस्याओं का निराकरण सम्भव नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रान्तीय अधिवेशन कराए जाने की भी योजना है। इसलिए सदस्यता अभियान को और मजबूती से संचालित करने की आवश्यकता है। कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक द्वारा संगठन के आह्वान पर प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए पदाधिकारियों एवं संघनिष्ठ साथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करने के पश्चात बैठक समाप्त की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें