Search
Close this search box.

सिन्दरी में पीछले दिनों आर एम के फोर क्वार्टर में घुस कर गोविंद सुत्रधर की पत्नी को माथे पर लकड़ी छिलने वाला धारदार हथियार बसिला से प्रहार करने वाला अपराधी को हथियार सहित किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी धनबाद, – गोविन्द सुत्रधर, पिता अनाथ सुत्रधर निवासी रागामटी क्वाटर न0 – आर एम के फोर-315 , थाना बलियापुर , जिला धनबाद के क्वार्टर में एक व्यक्ति द्वारा गोविंद सूत्रधर की पत्नी प्रतिमा सुत्रधर को लकड़ी छिलने का धारदार हथियार (बसिला) से सिर के पिछले हिस्से एवं छाती में मार कर जख्मी कर देने के आरोप में दि. घायल महिला के पति गोविंद सुत्रधर द्वारा बलियापुर थाना में लिखीत आवेदन दिये जाने पर। बलियापुर थाना कांड संख्या 121 / 24 , दिनांक – 27.08.2024 धारा 352 / 351 (2)/74 / 115 (2)/118 /(1)/117(2)/(109)/ 324(4)/303(2) B N S के तहत प्राथमिकी अभियुक्त आकाश पाल उम्र 25 वर्ष पिता स्व. शम्भू पाल सा. कल्याण केन्द्र झोपड़ी बस्ती सिन्दरी, थाना सिन्दरी , जिला धनबाद,
वर्तमान पता टासरा प्रोजेक्ट के पास से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले को लेकर सिन्दरी एस डी पी ओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने वृहस्पति वार को सिन्दरी अपने कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारो को घटना एवं अपराधी के गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि
इस घटना का त्वरित उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, धनबाद के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मेरे निर्देश में एक छापा मारी टीम का गठन किया गया।
इस छापा मारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त आकाश पाल उम्र 25 वर्ष पिता स्व. शम्भू पाल सा.कल्याण केन्द्र झोपड़ी बस्ती सिन्दरी थाना, जिला धनबाद को आज दिनांक – 29, अगस्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. आकाश पाल , उम्र 25 वर्ष पिता स्व. शम्भू पाल, सा. कल्याण केन्द्र झोपड़ी बस्ती सिन्दरी, थाना – सिन्दरी , जिला – धनबाद,का रहने वाला है। साथ ही लकड़ी छिलने वाला धारदार हथियार (बसिला) जिसमें लकड़ी का बेट लगा हुआ है को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। इस घटना में अपराधी को गिरफ्तार करने और
छापामारी में जो पुलिस पदाधिकारी थे उसमें
पु0अ0नि0 आशीष भारती थाना प्रभारी बनियापुर ।
,स0अ0नि0 भीम कुमार यादव।
, हव0 टीन्कु यादव।
, चा0आ0 / 2350सुरेन्द़ प्रसाद ।के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार एवं जिस हथियार, बसिला से मारा है उसे भी जप्त किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें