Search
Close this search box.

पीतमनगर में एक कुंतल दो किलो का घंटा स्थापित किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • कासगंज ADG अंशुमान यादव ने फ़ीता काटकर प्याऊधाम पीतमनगर में एक कुंतल दो किलो का घंटा स्थापित किया

पटियाली।  क्षेत्र के पीतमनगर हरोड़ा में आज सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन पर प्याऊधाम पीतमनगर में एक कुंतल दो किलो के विशाल घंटे के स्थापना कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मण सिंह द्वारा किया गया।जिसके मुख्य अतिथि अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत एडीजी अंशुमान यादव जी ने घंटे की स्थापना से पहले विधि-विधान से हवन व पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर घंटे की प्याऊधाम मन्दिर में स्थापित किया।

पहले गांव में श्रद्धालुओं ने घंटे को गाने-बाजे के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा निकालकर भंडारे का आयोजन किया।

इस घंटा स्थापना कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि एडीजी अंशुमान यादव ने कहा- हिंदू धर्म में मंदिर,धाम व आश्रम के घंटे की आवाज़ का बहुत महत्व माना जाता हैं।स्कंद पुराण में बताया गया है कि घंटे की ध्वनि से ‘ओम’ ध्वनि उत्पन्न होती है, जो मन-मस्तिष्क के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं।जब घंटा बजाया जाता है तो उसकी आवाज़ से वातावरण में कंपन से निकलने वाली विशेष प्रकार की तरंगें वायुमंडल में उपस्थित हानिकारक सूक्ष्म जीवों के विषाणुओं को नष्ट कर देती है।घंटे की आवाज़ से वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता हैं।

इस विशाल घंटे के द्वारा प्याऊधाम पीतमनगर की अलग पहचान बनेगी जिसकी ओम् शांतिमय आवाज़ पूरे क्षेत्र में गूंजेगी वर्तमान में महंत बालानंद जी महाराज के सानिध्य में शिव मंदिर प्याऊधाम में विभिन्न-सेवा गतिविधियों का संचालन हो रहा हैं।

घंटा स्थापना कार्यक्रम के समापन पर आयोजक लक्ष्मण सिंह ने मुख्य अतिथि,श्रद्धालुओं और क्षेत्र की सम्माननीय जनता का विशेष आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन