Search
Close this search box.

वाराणसी से होकर चल सकती है बुलेट ट्रेन, 2025 तक रेल रूट का सर्वे, दो फेज में होगा काम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

वाराणसी। दिल्ली से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन वाराणसी से होकर चलाई जा सकती है। 2029 तक योजना को मूर्तरूप दिया जा सकता है। इसके लिए 2025 तक रेल रूट के सर्वे का काम पूरा होगा। जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। वहीं दो फेज में काम कराया जाएगा। बुलेट ट्रेन से लोग बहुत कम समय में वाराणसी से दिल्ली और हावड़ा पहुंच जाएंगे।

नेशनल हाईस्पीड़ रेल कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से हाईस्पीड रेल लाइन बिछाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। पहले फेज में वाराणसी से हावड़ा के बीच 720 किलोमीटर ट्रैक बिछाया जाएगा। चौबेपुर के चिरईगांव ब्लाक के नारायणपुर, उकथी, सिरिस्ती, अमौली, रमैला, छितौनी, बकैनी, देवरिया, धराधर आदि गांवों में सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार हाईस्पीड के लिए सीधा रेलवे ट्रैक चाहिए। घुमावदार ट्रैक पर हाईस्पीड ट्रेन के परिचालन में मुश्किलें आएंगी। कारिडोर में जगह-जगह टनल और ग्रेड बिछाई जाएगी। रेल अधिकारियों के अनुसार एलिवेटेड हिस्से की ऊंचाई 20 फीट होगी। इसका काम दो चरणों में कराया जाना है। पहले चरण में वाराणसी से पटना से हावड़ा और दूसरे फेज में दिल्ली से वाराणसी के बीच काम कराया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन