Search
Close this search box.

कोलकाता के डाक्टर की रेप व हत्या के विरोध में गौशाला महिलाओ ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

  • पिता व उसके परिजनों को न्याय दो के लगाए नारे।

सिंदरी , धनबाद । सिंदरी गौशाला के स्थानीय निवासी पूनम मंडल के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं छात्राओं ने कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप व हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया । महिलाओं एवं छात्राओं ने पीड़िता व उसके परिवार जनों के लिए न्याय की गुहार लगाई। कैंडल मार्च गौशाला बाजार से शुरू हुई जो अटल चौक गौशाला मोड़, पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप कैंडल मार्च समाप्त हुई। सभी के हाथों में नारी अत्याचार व उनके अधिकार संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां थी। नारों के माध्यम से नारियों के प्रति सोच को बदलने की अपील की जा रही थी। महिलाओं ने कहा कि बलात्कार व हत्या जैसी घटनाएं न केवल नारियों के प्रति अत्याचार है बल्कि ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार व कलंकित भी करती हैं । ऐसे दुष्कर्मी हमारे समाज के बीच ही होते हैं। ऐसे लोगों की पहचान पहले से ही करने व उनका दमन करने के तरीके विकसित करने की जरूरत है। महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है। जो समाज के सभी लोगों की भागीदारी व संवेदन शीलता से ही संभव है। प्रतिरोध मार्च में शामिल पूनम मंडल ने कहा कि कोलकाता की घटना से पूरा व्यथित है। इस घटना के बाद जो संवेदन शीलता दिखाई है व पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है, वह समाज के लोगों में महिलाओं के प्रति वर्तमान सोच को बदलना सहायक होगा। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से शामिल महिला एवं छात्राएं पुनम मंडल, रिया चौरसिया, अनुष्का चौरसिया, शैली चौरसिया, मीना तिनाही, भूमि शर्मा, मधू रामा , काजल चौरसिया, गीता शर्मा, चिन्ता शर्मा, दीया, मिनाक्षी गुप्ता, आराध्या कुमारी, सुमन कुमारी, अङ्गीजा, अपणी कुमारी, निकिता कुमारी, अंजली मुखजी, खुशी कुमारी, लेखा मंडल, रुम्पा देदी, निशा कुमारी, नताशा कुमारी, गीता, शौति, माया, आलोका, प्रतिमा सरकार, ज्योति, बीणा देदी, तनू देनी, गौला देवी, पम्मी सिंह, सामिल थीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन