रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
कासगंजः नवजात बालिका के खेत में मिलने से मची सनसनी
⏩अजय पाल के खेतों में मिली लावारिश अवस्था में नवजात शिशु
⏩लोगों ने तुरंत पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना
⏩सुबह तड़के ही गांव की महिलाओं ने खेत की ओर से बच्चे के रोने की सुनी आवाज
⏩महिलाएं टोर्च लेकर दौड़ पड़ी खेत की ओर तो वहां पड़ा मिला नवजात शिशु
⏩गांव के लोगों ने एम्बुलेंस बुला कर शिशु को भेजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढपुरा
⏩घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सिढ़पुरा पुलिस
⏩शिशु को ले जाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा जहां डॉक्टरों ने किया उसे मृत घोषित
⏩सिढ़पुरा थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने कब्जे में लिया नवजात बालिका का शव