NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिन्दरी , धनबाद ,: सिन्दरी गौशाला टासरा सिंह बस्ती निवासी कमल सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष, पिता स्व. सियाराम सिंह ,कमल सिंह का पत्नी,दो पुत्र, दो पुत्री हैं । बताया जाता है कि कमल सिंह करीबन 10 साल से रमेश जिंदल के आवास पर सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था,कमल सिंह तासरा बस्ती निवासी था । मृतक का पुत्र एवं चाचा ने बताया कि दिनांक -16 अगस्त को रात्रि जिंदल के यहां आवास पर डियुटी के दौरान कमल सिंह के सर में चोट लगा और बेहोश हो गया, फिर होस नहीं आया। चोट कैसे लगा मालुम नहीं, रमेश जिंदल के यहां सुबह घर में काम करने वाली आई तभी कमल सिंह के घायल होने और वेहोस पड़े होने की जानकारी मिली। हमें जिन्दल के यहां से किसी ने कोई खबर नहीं दिया। जानकारी मिलते तुरंत हमलोग लोकनाथ डिस्पेंसरी उन्हें ले गये, वहां से डा. सी जी साहा के पास फिर वहां से एस एन एम एम सी एच धनबाद ले गए वहां चिकित्सक के परामर्श से फिर रांची रिम्स ले गये। जहां कमल सिंह की 23 अगस्त को रांची में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। रात बारह बजे मृतक के परिजनों ने मृतक कमल सिंह को सिन्दरी गौशाला लाकर जिन्दल के आवास, के मेन गेट पर रखकर मुआवजा एवं न्याय के लिए सड़कों पर महिला एवं पुरुष बैठ कर नारेबाजी करने लगे । इस सब के बाद भी जिंदल की ओर से वार्ता करने समाचार लिखे जाने तक कोई नहीं आया, घटना की खबर मिलते गौशाला ओ. पी. प्रशासन पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, और स्थिति का जायजा लिया समाचार लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हुआ है।