बुलंदशहर में सपा के पूर्व विधायक को 3 साल 11 माह की सजा, MP-MLA कोर्ट ने भेजा जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

बुलन्दशहर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और बुलंदशहर में खुर्जा के पूर्व विधायक बंसी पहाड़िया को एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन साल 11 महीने की सजा सुनाई है। 51 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

मामला 3 फरवरी 2022 की रात का है, जब खुर्जा नगर में सपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी बंसी पहाड़िया के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का जनसंपर्क यात्रा कार्यक्रम था।

उपनिरीक्षक प्रदीप गौतम ने खुर्जा नगर कोतवाली में बंसी पहाड़िया और 400-450 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप था कि जनसंपर्क यात्रा के समाप्त होने के बाद, बंसी पहाड़िया और उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता और कोविड के नियमों का उल्लंघन करते हुए 30-40 गाड़ियों और बाइक के साथ रैली निकाले, ढोल बजाते हुए नारेबाजी की और कालिंदी कुंज के सामने कार्यालय पर जमा हो गए।

Leave a Comment

और पढ़ें