Search
Close this search box.

सिन्दरी में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा किया गया रोजगार मेला आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी , धनबाद।श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा नियोजनालय परिसर, सिंदरी (धनबाद) मे भर्ती-कैम्प का आयोजन किया गया | भर्ती-कैम्प का उदघाटन पदाधिकारियों एवं अभयार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेले मे कुल 03 (तीन) नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई जिसमे से तीनों नियोजक स्थानीय थे। नियोजनालय, सिंदरी मे निबंधित अभयार्थियों के साथ-साथ आस-पास के जिलों के अभयार्थियों ने भाग लिया |
सर्वप्रथम श्री आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, सिंदरी (धनबाद), सिंदरी, के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदक/ आवेदिकाओं तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया तथा झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम-2021 एवं नियमावली-2022 के सफल क्रियान्वयन से स्थानीय लोगो को स्थानीय रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है |
इस भर्ती-कैम्प में तीन नियोजकों VENTURE SKILL INDIA PVT. LTD, BALIAPUR ITI NORTH CAMPUS, BALIAPUR , DHANBAD, RADIENT FUTURE MANAGEMENT & MARKETING. BHULI, SHARMIK NAGAR, DHANBAD, JHARKHAND, SBI LIFE INSURANCE CO. LTD. 4TH FLOOR AT- MOUZA, SARAIDHELA, GOBINPUR, DHANBAD. ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई तथा लगभग 350 आवेदक/ आवेदिकाओं ने भाग लिया | जिसमे विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 43 आवेदकों को अंतिम रूप से चयन किया गया तथा 44 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया | भर्ती-कैम्प में आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, सिंदरी (धनबाद) के अतिरिक्त श्री सूरज कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, श्री संजय कुमार साव, श्री विवेक कुमार साव, एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे |

Leave a Comment

और पढ़ें