Search
Close this search box.

पुलिस भर्ती परीक्षा में शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर- BMF NEWS NETWORK)

वाराणसी, काशी विद्यापीठ। पुलिस भर्ती परीक्षा में विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ के परिषदीय विद्यालयों के लगभग सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई है।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि लगभग सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व समस्त सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्र की ड्यूटी लगाई जाने से काशी विद्यापीठ के लगभग सभी विद्यालय बंद रहेंगे। ड्यूटी लगने से पुलिस भर्ती परीक्षा की तिथियों में उस दिन विद्यालय में पठन-पाठन भी नहीं हो सकेगा और मिड डे मील का भी संचालन पूर्णतया बाधित रहेगा। परीक्षा के दिन महिला शिक्षकों के व्रत अवकाश भी पड़ रहा है। उक्त का संज्ञान लिया जाना उचित होगा। माह फरवरी में सम्पादित परीक्षा ड्यूटी के चलते विद्यालयों उत्पन्न कठिनाइयों को लेकर पूर्व में पत्र लिखकर संघ ने मांग रखी थी कि शिक्षकों के अलावां अन्य विभाग से सहयोग लेते हुये परीक्षा ड्यूटी सम्पन्न कराया जाये। जिसे नजर अंदाज किया गया, जो उचित नहीं है। सनत कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल अपर जिलाधिकारी नगर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं से अवगत कराया गया।अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा उचित निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया*।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अनूप सिंह, सान्तेश्वर मिश्र, राजेश सिंह, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें