Search
Close this search box.

स्वतंत्रता दिवस पर काग्रेसियों ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर किया माल्यापर्ण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
एटा ! स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सुबह 07:30 बजे मेहता पार्क पर सेवा दल के पूर्व जिला मुख्य संगठक ओमबीर सिंह राघव ने ध्वजा रोहण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोतीलाल नेहरू , महावीर सिंह राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ! घंटाघर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , हाथी गेट पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , शिकोहबाद रोड तिराहे पर स्वतंत्रता सेनानी होती लाल दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं जवाहर चोक गोदाम चौकी के पास ध्वजारोहण अजीज फारुख पूर्व पीसीसी ने किया ! जिला कांग्रेस कार्यालय पर अनिल सोलंकी ने ध्वजारोहण किया,पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन के कैम्प कार्यालय लालपुर हाउस गांधी मार्केट पर ध्वजारोहण किया । अंबेडकर पुस्तकालय कचहरी पर भीम राव अमेडकर की प्रतिमा माल्यार्पण किया। जिला कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली पर जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी द्वारा झंडारोहण प्रातः 9 :30 बजे किया गया तथा प्रसाद वितरित किया गया।उसके उपरांत लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। अनिल सोलंकी ने कहा समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे, इस नारे से प्रेरित होकर, अनगिनत शहीदों ने अपने सर्वस्व बलिदानों से देश को आज़ादी दिलाई है। न केवल आज़ादी हमारा अधिकार है अपितु इसे संजो कर रखना हमारा कर्तव्य भी है। अजीज फारुख पूर्व पीसीसी ने कहा की आजादी की लड़ाई के लिए सैकड़ो लोगों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। अनेकों माताओं के लाल उनसे छीन लिए गये। सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद जिला महासचिव ने कहा की लोगों ने आजादी के लिए अपने घर परिवार को छोड़ दिया तब जाकर कहीं हम को आजादी मिल सकी। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवेश राजपूत ने कहा की आज देश में जिस प्रकार का माहौल है मणिपुर जैसी घटनाएं ,किसानों की समस्याएं,बेरोजगारी की समस्या, महिला सुरक्षा की समस्या इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में देश में पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष राजेश कुमारी ने कहा की आज हम सभी कांग्रेसी ये संकल्प लेते हैं कि जनता की सरकार बनाने के लिए हम लोग पूरी ताकत के साथ, ईमानदारी के साथ और निष्ठा के साथ लग जाएंगे और देश के विकास में l अपना योगदान दे। इस अवसर पर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष, रामकुमार सक्सेना पीसीसी, नीलमा राज पीसीसी, सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद जिला महासचिव, अजीज फारुख पूर्व पीसीसी,ओमवीर सिंह राघव पूर्व मुख्य संगठक सेवा दल , उमेश राजपूत प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, प्रवेश राजपूत जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस,राजेश कुमारी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस ,राजेश माथुर,हसीन खान , अजीत शाक्य, मुशीर खान, ओमकार सिंह तोमर,प्रदीप पुंढीर,मोहम्मद तस्बूर जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया,मोहम्मद रियाज अब्बास विधान सभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,अभिषेक मिश्रा, दिनेश मिश्रा एडवोकेट,मुकेश बघेल एडवोकेट, ज्योति सोलंकी एडवोकेट, सिद्धार्थ शर्मा एडवोकेट, आनदपाल बघेल फौजी,पंकज गोतम,प्रदीप गोतम,पुष्पेंद्र बघेल,जितेंद्र राना,अरविंद कश्यप,सोनवीर सिंह दिवाकर,विशुंदयाल पंडित जी राजीव शास्त्री ,नीरज जैन, ओमवीर सिंह राजपूत, भानु प्रताप सोलंकी, आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन