Search
Close this search box.

आओ मिलकर..“हर घर तिरंगा“ फहराएं, मातृभूमि की शान बढ़ाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में “हर घर तिरंगा“ अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस कार्यालय पर हरी झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा बाइक एवं कार रैली (फ्लैग मार्च) को किया रवाना।
  • रैली का प्रतिनिधित्व अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) द्वारा किया गया।

एटा। शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 के बीच सभी घरों, सरकारी, गैर सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण करा प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न करने हेतु आज दिनांक 13.08.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा, पुलिस कार्यालय पर हरी झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा बाइक/कार रैली (फ्लैग मार्च) को रवाना किया गया, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा द्वारा तिरंगा यात्रा बाइक/कार रैली का प्रतिनिधित्व किया गया।
रैली में समस्त वाहनों पर सामने दोनों तरफ तिरंगा झण्डा लगाया हुआ था, एक वाहन पी.ए. सिस्टम के साथ था जिससे झण्डा गीतों, राष्ट्रीय गीतों के साथ ही साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में सूचनाओं का प्रसारण लगातार किया जा रहा था। रैली पुलिस कार्यालय एटा से ऋषि मार्केट, ठण्डी सड़क, महता पार्क, कैलाश मंदिर, अलीगंज तिराहा जीटी रोड, गांधी मार्केट होते हुए पुलिस लाइन एटा पर समापन हुआ।
इसी क्रम में शाम 04.00 बजे अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित कुमार राय द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन्स एटा से शहीद पार्क तक “पैदल तिरंगा यात्रा” निकाली गई तथा राष्ट्रीय गीत तथा धुनों का वादन किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें