Search
Close this search box.

सिन्दरी में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया आदीवासी दिवस संस्कृति कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी। धनबाद,9 अगस्त को सिद्धू कानू सेवा दल की ओर से आर एम के फोर आकानाघुटू सिद्धू कानू खेल मैदान में सिद्धू कानू के बोर्ड के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया इस मौके पर बाइक रैली पूरा सिंदरी का भ्रमण करने निकली सरना झंडा के साथ निकली अपनी भाषा संस्कृति परंपरा और जल जंगल जमीन और अपनी अस्मिता को बचाए रखने के लिए पूरी दुनिया में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है| कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा आजकल आदिवासियों की जमीन को धड़ले से लूटा जा रहा है| यह पूरा पूरी C.N.T or S.P.T Act का उल्लंघन हो रहा हैl अनुच्छेद पांचवी सूचि का सख्त से लागू नहीं हो रहा है| हमारे स्वतंत्रता सेनानी पूरे देश को गुलामी और सूदखोर महाजन से जल जंगल जमीन रक्षा के लिए कुर्बानी दी| इसमें है- बिरसा मुंडा, सिद्धू कानू, तिलका मुर्मू, चांद भैरव, फूलों झानो आदि थे|आज आदीवासी दिवस के अवसर पर आदीवासी महिला पुरुष अपनेआदीबासी पारम्परिक लिवास में ढोल, नगाड़े गांजा बाजा के साथ आदीवासी नृत्य करते शहरपुरा बाजार का भ्रमण करते सिन्दरी के बिरसा मुंडा पार्क पहुंचे जहां भगवान बिरसा मुंडा के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां बने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया विभिन्न वक्ताओं ने आदिवासी दिवस पर अपने अपने वक्तव्य दिए। कार्यक्रम में वार्ड 53,54, एवं 55के लोग उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।मौके पर- नुनु लाल टुडू, लोगेन श्यामलाल हेंब्रम, रॉबिन सोरेन , सुनील बेसरा, शशिकांत सोरेन, दीपक हेंब्रम, धनंजय हेंब्रम, गणेश टुडू, ऋतिक हेंब्रम, शूरवीर टुडू,नरेश , शंकर मुर्मू, प्रभात , मुकेश किसकु ,राजू टुडू, निरज,गोपाल हंसदा, विशाल मुर्मू, सोबिनगोरीई, भारत महतो, हरि मुर्मू दीपक, मलिंदर मरांडी, पोबिनगोरीई, राकेश, शिवम हेंब्रम ,विजयहेंब्रम, पीयूष ,अंशु, तपन दीपक गोरीई, नीरज, दुगाई,सोहनहेंब्रम,जित,मनिथन, अभिषेक ,अविनाशटुडू, अर्जुन, शशि ,दीपू,आशा कुमारी, मालती कुमारी ,गायत्री, लक्ष्मी, सोनोती, लक्ष्मी हंसदा, ममता कुमारी, रेखा देवी, मनीषा कुमारी, सरिता कुमारी अमिता कुमारी, डोली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, श्रीमती कुमारी, ललिता बस्की, गोरीई शिवानी देवी एवं सैकड़ो आदिवासी युवा एवं महिलाए उपस्थित थे|

Leave a Comment

और पढ़ें