Search
Close this search box.

16 वर्षीय किशोर के अपहरण की घटना में तीन महिला आरोपी सहित पाॅच अभियुक्त गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • ( अपह्रत किशोर बरामद 20 लाख की फिरौती के लिए हुआ था अपहरण )

एटा ! आज गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नरायण सिहं व अपर पुलिस अधीक्षक धनजंय सिहं कुशवाहा, एएसपी क्राइम योगेन्द्र सिहं द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि गत बुधवार को वादी सोएब हुसैन पुत्र असफाक हुसैन निवासी ग्राम नदराला थाना जसरथपुर द्वारा थाना जसरथपुर पर सूचना दी गई कि वादी का भाई जोएब उम्र करीब 16 वर्ष दिनांक 06.08.2024 को दिन के करीब 12.00 बजे भनऊघाट पेट्रोल पम्प पर मोटर साइकिल में तेल डलवाने के लिए गया था, और वहाँ से गायब हो गया। परिजनों द्वारा ढूढ़ने पर नहीं मिला, शाम को वादी के भाई ने फोन कर बताया कि भनऊ घाट पेट्रोल पम्प के सामने उससे दो लड़कियों ने लिफ्ट माॅगीं बाइक पर बिठाने के बाद दोनों ने छुरी तथा कट्टा दिखाकर उसे धमकाया और फर्दपुर तक छोड़ने के लिए कहा, उसके बाद वादी का भाई बोला कि लड़कियों से बात कर लो। वादी द्वारा लड़कियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अलीगढ़ से बोल रही है तथा अपने भाई को जिन्दा देखना चाहते हो तो सुबह 10.00 बजे तक अलीगढ़ 20 लाख रूपये लेकर आ जाए और फोन काट दिया। इस सूचना पर थाना जसरथपुर पर मु0अ0स0ं- 89/2024 धारा 140(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण तथा अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु तीन टीमों का गठन किया गया। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्तगण की लोकेशन थाना जैथरा क्षेत्रार्तगत प्राप्त हुयी। दिनांक 07.08.2024 को थाना जसरथपुर पुलिस, थाना जैथरा पुलिस व जनपदीय इंटेलिजेंस विंग तथा सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में समय करीब 20.00 बजे अभियुक्त जयचन्द्र के घर से अपह्रत जोएब उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्त जयचन्द्र पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी ग्राम शेरपुर, प्रीती पत्नी जयचन्द्र व ज्योति पुत्री सुरेश मिश्रा निवासी कसौलिया तथा देवेन्द्र पाण्डेय पुत्र महावीर प्रसाद निवासी ग्राम बहटा हॉल कसौलिया तथा रजनी पत्नी राजन शर्मा निवासी खजूरी गली नं. 2 शोरूम वाली गली दिल्ली को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है तथा एक अन्य फरार अभियुक्त दीपक पुत्र वीरेन्द्र निवासी कसौलिया थाना जैथरा की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
*महत्वपूर्ण बिन्दु -*
1. अभियुक्त जयचन्द्र तथा देवेन्द्र दोनों अपहृत को पूर्व से जानते थे।
2. दोनों ने गिरफ्तार महिलाओं के साथ मिलकर जोएब का फिरौती के लिए अपहरण किए जाने की योजना बनाई।
3. भनऊघाट पर पेट्रोल डलवाने के बाद अपहृत के पास उन्हीं महिलाओं का फोन आया तथा वहाॅ पहुुॅचकर दोनों महिलाओं ने उससे लिफ्ट के बहाने उसकी बाइक पर बैठकर उसका अपहरण कर लिया।
4. जहाॅ से उसे जैथरा क्षेत्रातर्गत अभियुक्त जयचन्द्र के घर पर लाकर बंधक बनाकर रखा।
5. अभियुक्तों ने अपहृत जोएब को एक कुर्सी पर बैठाकर रस्सी से उसके हाथ पैर बाॅध दिए।
6. इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों की लोकेशन का पता चलने पर पुलिस टीम द्वारा मौके से पाॅचों अभियुक्तों केा गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत को सकुशल बरामद किया गया है।
7. एक अन्य फरार अभियुक्त दीपक पुत्र वीरेन्द्र निवासी कसौलिया थाना जैथरा जनपद एटा की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
नोट – पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा 50000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन