Search
Close this search box.

एटा: लूट की घटना का सफल अनावरण,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा – थाना कोतवाली देहात, जनपदीय इंटेलिजेंस विंग, एंटी थैफ्ट व्हीकल तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही, करीब नौ दिन पूर्व थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांर्गत बाइक सवार व्यक्ति के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, कार सवार चार शातिर अभियुक्त लूटी गई नकदी 9800 रुपये, मोबाइल फोन तथा अवैध असलहा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार।
________________________

घटना का विवरण –
दिनांक 23.07.2024 को वादी श्री विपिन कुमार पुत्र ध्रुव सिंह निवासी फकैता थाना बिछवां, मैनपुरी द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना दी गई कि दिनांक 22.07.2024 को वह मोटरसाइकिल से गुणगांवा से अपने गांव आ रहा था रात्रि करीब 09.00 बजे जैसे ही पिलुआ से आगे निकलकर विरामपुर पुल की तरफ आगे बढ़ा तो पीछे से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सवार अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर अपनी गाड़ी को वादी की मोटरसाइकिल के सामने लगा दिया जिससे वादी मोटरसाइकिल सहित गिर गया। गाड़ी में से तीन व्यक्ति उतरे जिनके पास अवैध हथियार भी थे, उन्होंने वादी को अपनी गाड़ी में डाल लिया और मैनपुरी की तरफ तेजी से भगा कर ले गये। रास्ते में वादी से उसका मोबाईल फोन ओप्पो, जेब में रखे हुये 8000 रुपये तथा कपड़ों का बैग जिसमें 12000 रुपए रखे हुये थे छीन लिये और वादी के साथ मारपीट कर सैंथरी पुलिस चौकी के पास उतारकर भाग गये। इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मुअसं 278/24 धारा 309 (6) बीएनएस बनाम 3 अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया।

अनावरण तथा गिरफ्तारी
दिनांक 31.07.2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस, जनपदीय इंटेलिजेंस विंग, एंटी थैफ्ट व्हीकल तथा सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे चार शातिर अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर नगला गलू जाने वाले रास्ते पर समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की जामातलाशी तथा मौके से लूटे गए 9800 रुपए व मोबाइल फोन, चार अवैध तमंचा व आठ जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

महत्वपूर्ण बिन्दु –
1. अभियुक्त नई उम्र के शातिर किस्म के अपराधी हैं।
2. अभियुक्त अपनी शौक मौज पूरा करने के लिए लूट व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
3. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया की उन्होंने दिनांक 22.07.24 की रात्रि में समय लगभग 21.00 बजे विरामपुर पुल से एक व्यक्ति की मोटरसाईकिल में टक्कर मार के उसको गिरा दिया था फिर उसको अपनी गाड़ी मे डालकर के चलती गाड़ी में उससे उसके पैसे, मोबाइल व बैग छीन लिया था तथा उसको हाईवे पर ही फेंक कर के वे लोग शिकोहाबद रोड से जसराना चले गये थे।
4. पीड़ित की जेब से कुल 8000 रु व उसका फोन तथा बैंग से 12000 रु व एसबीआई बैंक व बैंक आफ इंडिया के एटीएम मिले थे।
5. बैग से मिले एटीएम कार्ड से उन्होंने जसराना में चेहरे पर मास्क लगाकर एक एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की थी लेकिन सही पिन ना होने कारण पैसे नहीं निकल पाए तो एटीएम वही फेंक दिया।
6. अभियुक्त रीतेश ने बताया कि लूटा गया फोन राह चलते किसी भी अन्जान व्यक्ति को पैसों की जरुरत बताकर के बेच देता पर इसकी सही कीमत नहीं मिल सकी इसलिये अभी तक नहीं बेचा।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता*
1. रीतेश पुत्र गिरन्द निवासी जेल रोड, लालपुर थाना कोतवाली नगर एटा (22 वर्ष)
2. अर्पित पुत्र मुकेश शर्मा निवासी आगरा रोड़ चुंगी, थाना कोतवाली नगर एटा (19 वर्ष)
3. अनुज पुत्र जितेन्द्र निवासी आगरा रोड़ चुंगी, थाना कोतवाली नगर एटा (21 वर्ष)
4. प्रशांत शर्मा पुत्र बीरु शर्मा निवासी आगरा रोड़ चुंगी, थाना कोतवाली नगर एटा (22 वर्ष)

*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास -*
*1- अभियुक्त रीतेश का आपराधिक इतिहास -*
1. मु.अ.सं. 249/2020 धारा 323, 506 भादवि कोतवाली नगर एटा
2. मु.अ.सं. 370/2022 धारा 323, 504, 506 भादवि कोतवाली नगर एटा
3. मु.अ.सं. 174/2023 धारा 380, 411, 457 भादवि कोतवाली नगर एटा
4. मु.अ.सं. 557/2023 धारा 342, 392, 411 भादवि थाना चिनहट लखनऊ कमिश्नरेट
5. मु.अ.सं. 278/2024 धारा 309 बीएनएस थाना कोतवाली देहात एटा
*2- प्रशान्त शर्मा का आपराधिक इतिहास -*
1. मु.अ.सं. 55782023 धारा 34283928411 भादवि थाना चिनहट लखनऊ कमिश्नरेट
2. मु.अ.सं. 27882024 धारा 309 बीएनएस थाना कोतवाली देहात एटा
*3- अनुज शर्मा का आपराधिक इतिहास -*
1. मु.अ.सं. 5572023 धारा 34283928411 भादवि थाना चिनहट लखनऊ कमिश्नरेट
2. मु.अ.सं. 2782024 धारा 309 बीएनएस थाना कोतवाली देहात एटा
*4- अर्पित शर्मा का आपराधिक इतिहास*
1. मु.अ.सं. 278/2024 धारा 309 बीएनएस थाना कोतवाली देहात एटा।

*बरामदगी -*
1. 9800 रुपए लूटे गए
2. एक मोबाइल लूटा गया
3. दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस 315 बोर
4. दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस 12 बोर
5. स्विफ्ट कार सं- डीएल 1 सीयू 7464 घटना में प्रयुक्त
6. अभियुक्तों के घटना के समय पहने हुए कपड़े।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
*कोतवाली देहात*
1. श्री निर्दोष सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात
2. श्री नरेश कुमार जादौन एसएसआई कोतवाली देहात
3. श्री मुकुल कुमार उ.नि. कोतवाली देहात
4. श्री संदीप राणा उ.नि. कोतवाली देहात
5. है.का. दीपक कुमार
6. है.का. अरविंद कुमार
7. है.का. धर्मेन्द्र
8. का. ओमप्रकाश
9. का. शशिवेंद्र
10. का. सुनील कुमार
11. है.का. चालक एहतेशाम
*इंटेलिजेंस विंग तथा एंटी थैफ्ट व्हीकल टीम* –
1. का0 मनोज
2. का0 चरण सिंह
3. का० राजकुमार
4. है०का0 मनी कुमार
5. का0 दीपक
6. का0 विनय
*सर्विलांस टीम -*
1. उ.नि. श्री नितिन कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल
2. है. का. अमित शर्मा
3. है. का. भूपेंद्र
4. है. का. मानवेन्द्र सिंह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम को सराहनीय कार्य हेतु नगद 25000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें