Search
Close this search box.

एक दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन व मां भगवती के जागरण का आयोजन- पटवा समाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता-: राजू पटवा

नई दिल्ली-: इंद्रपुरी *सभी स्वजातीय बंधुओ को बताते हुए बहुत खुशी और गर्व हो रहा हैं की दिनांक 24/7/2024 को इंद्रापुरी लोनी sगा० मे *श्री राम पटवा जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मति आशा पटवा जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन और माँ भगवती के जागरण आयोजन किया गया परिचय सम्मेलन का संचालन *पटवा परिवार शादी ग्रुप दिल्ली प्रदेश की और से अनिल देवल(पटवा जी)और पायल पटवा के द्वारा किया गया*
*परिचय सम्मेलन में आमंत्रित मुख्य अतिथियों का स्वागत और सत्कार भी किया गया और रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए।
*श्री पटवा उत्थान समिति (दिल्ली)के अध्यक्ष अजय पटवा उपाध्यक्ष, रवि देवल,श्री अशरफी लाल पटवा जी रायबरेली,जतिन श्रीराम पटवा अयोध्या, कमला प्रसाद जी पटवा बहराइच,विजय जी पटवा मुंबई और राजीव देवल (पटवाजी )ग्रुप एडमिनऔर चैनल संचालक (दिल्ली पटवा समाज वैवाहिक ग्रुप) ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई*
*श्री अनिल देवल पटवा जी के द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय परिचय सम्मेलन के लिए और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करने के लिए हम उनका हृदय से धन्यवाद देते हैं*

*और आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार से पटवा समाज के हित के लिए ऐसे वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करते रहेंगे और आपके इस नेक कार्य के लिए पटवा समाज आपका सदा आभारी रहेगा*
पटवा परिवार शादी ग्रुप के संस्थापक अनिल देवल पटवा से बातचीत आपके आगे की क्या तैयारी है अनिल बताया पटवा परिवार शादी ग्रुप के द्वारा बहुत बड़ा लक्ष्य है 2025 में बहुत विशाल परिचय सम्मेलन दिल्ली की धरती पर सामूहिक विवाह की तैयारी की जा रही है आप सभी से मेरा अनुरोध है आप अपने बच्चों के शादी से जुड़े जानकारियां तुरंत अनिल भेजें रजिस्ट्रेशन किया जा सके जल्दी अपना रजिस्ट्रेशनअभी करवा लेसे शुरू है आप कभी भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एक ऐसा ग्रुप पूरे भारतवर्ष में आपका भरपूर सहयोग कर रहा है आप किसी भी राज्य में है हर राज्य के कांटेक्ट में यह ग्रुप है किसी भी राज्य से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं कार्यालय दिल्ली में कांटेक्ट नंबर 9312067795 और संपर्क कर सकते हैं कोई गरीब परिवार हो की आर्थिक स्थिति लड़का हो या लड़की हो सही नहीं हो तो वह संपर्क कर सकते हैं ताकि आगे की तैयारी हम शुरू कर सकते हैं अयोध्या की पावन धरती पर प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर व1,2 जनवरी कार्यक्रम होता है इसकी घोषणा अयोध्या में की जाएगी तारीख की।

Leave a Comment

और पढ़ें