Search
Close this search box.

दुधवा नेशनल टाइगर पार्क की वनरेंज मैलानी (बफरजोन) के वनदरोगा ने 30 हजार रुपए की धन उगाही।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक -BMF NEWS NETWORK)

दुधवा नेशनल टाइगर पार्क की वनरेंज मैलानी (बफरजोन) के वनदरोगा ने 30 हजार रुपए की धन उगाही।

वन चौकी जटपुरा के ग्राम पहाडनगर में जंगल का फल कटरुआ की तस्करी का बड़े पैमाने पर होता है खेल।
थोक व्यापारी गोला से कुकरा होकर ग्राम पहाडनगर व सलेमपुर चौराहा पर जंगल का उत्पाद कटरुआ और धरती के फूल की करते हैं खरीद।
गोलागोकर्णनाथ( खीरी) दुधवा नेशनल टाइगर पार्क की वनरेंज मैलानी (बफरजोन) के क्षेत्र में आजकल कटरुआ की बड़े पैमाने पर खुदाई कर जंगल से बाहर निकालते है और थोक विक्रेता ग्राम पहाडनगर व सलेमपुर चौराहा पर जाकर इस जंगल के उत्पाद कटरुआ की खरीद करते हैं और गोलागोकर्णनाथ की सब्जी मंडी में लाकर खुलेआम बेचने का गोरख धंधा करते हैं जिसमें वनकर्मियों की मिलीभगत बनी रहती है।
जानकारी के अनुसार दुधवा नेशनल टाइगर पार्क की वनरेंज मैलानी की वन चौकी जटपुरा में तैनात वनदरोगा अखिलेश सिंह व उनके साथ मौजूद वनकर्मियों ने तस्करों के कहने पर प्रमोद कुमार राठौर ने अपने ननिहाल से कटरुआ अपने निजी उपयोग के लिए खरीद लिया था जिसको लेकर वह अपने घर वापस लौट रहा था इस बीच सक्रिय वन तस्करों ने वनदरोगा अखिलेश सिंह को खबर कर दी और वह अपने सहयोगियों के साथ ग्राम कुकरा से पहले रोककर प्रमोद कुमार व उसके सहयोगी को वापस वन चौकी जटपुरा लेकर गए।
वन चौकी जटपुरा पर प्रमोद कुमार की मोटरसाइकिल की चाबी निकाल कर मोबाइल सेट छीन कर मारपीट व गाली-गलौज किया बाद में अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्रमोद कुमार राठौर को जटपुरा जंगल ले गए वहां पर पचास हजार रुपए की मांग की जिसमें 30 हजार रुपए में सौदा तय हो गया जिसको उसने अपने मोबाइल से रुपये मंगाया जब रुपए ले लिया तब अपने मनमाफिक एक सादे कागज पर प्रमोद कुमार राठौर से वह सबकुछ लिखवा लिया जिसे वह नही लिखना चाहता था जब उसने असत्य व झूठ लिखने से मनाकिया तब उसकी पिटाई की तब मजबूर होकर जैसा वनदरोगा ने कहा वैसा लिखकर दे दिया।
वन चौकी जटपुरा के वनकर्मियों के चंगुल से छूटा तब वह गोला आकर वरिष्ठ पत्रकार होतीलाल रस्तोगी से मिलकर प्रमोद कुमार राठौर ने आप बीती सुनाई और अपना वीडियो भी बनवाया उसने यह भी बताया कि जिससे पैसा मंगवा कर दिया है उसके भी गवाह मौजूद है अगर जांच में उनकी गवाही की जरुरत पड़ी तब वह प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में दुधवा नेशनल टाइगर पार्क के फील्ड निदेशक / वन संरक्षक ललित वर्मा को वीडियो भेजकर पूरी घटना से अवगत कराया तब उन्होंने डीएफओ बफरजोन को मौके पर जाकर जांच-पड़ताल कर पूरी रिपोर्ट तलब की है समाचार लिखे जाने तक मौके पर डीएफओ दुधवा नेशनल टाइगर पार्क बफरजोन नहीं पहुंच सके है पर ईमानदार और तेज तर्रार फील्ड निदेशक ललित वर्मा के निर्देश पर जांच-पड़ताल अवश्य ही होगी वन अपराध में लापरवाही पाई जाएगी तब कार्रवाई भी होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें