लखीमपुर मोहम्मदी प्राइवेट बस यूनियन ने ऑटो चालकों की शिकायत एसपी खीरी से की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक -BMF NEWS NETWORK)

लखीमपुर से मोहम्मदी चलने वाली प्राइवेट बस संचालक ऑटो रिक्शा चालकों से अजीज आकर एक शिकायत एसपी से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहजम नीमगांव भदूरा तक 13किमी रूट पर आजादी के तुरंत बाद के जारी दर्जनो एरिया रूट परमिट बस संचालको को जारी है।
इस 13किमी. दुरी पर ई रिक्शा बहुतायत मे चलता है। एआरटीओ ने तमाम कार्यवाही की, बावजूद बस के आगे सवारी धोने से बाज नहीं आप रहे ई रिक्शा।
यूनियन ने इसकी शिकायत एसपी खीरी से की है, तो वही अपने खुद की टाइमिंग सेट करने के लिए बेहजम मे 2निजी बस मैनेजर तो भदूरा मे एक निजी मैनेजर बिठाया है, ताकि बसे समय से चल सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें