Search
Close this search box.

सी एम ओ, व डॉक्टर द्वारा एक वर्ष बाद भी न्यायालय में जवाब दाखिल न करने पर अवसर समाप्त कर किया गया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

सी एम ओ, व डॉक्टर द्वारा एक वर्ष बाद भी न्यायालय में जवाब दाखिल न करने पर अवसर समाप्त कर किया गया!
मैनपुरी स्थाई लोक अदालत मैनपुरी में साहिल वर्मा द्वारा सीएमओ स्वास्थ विभाग तथाडॉक्टर आदर्श सेंगर हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा महिला फार्मासिस्ट के विरुद्ध शिकायत दर्ज की थी कि वह मैनपुरी मे 08 जुलाई 2023को अपनी रिश्तेदार के यहां आया था जहां उसे ब्लेड से कट जाने के कारण जिला अस्पताल मे दिखाने गया वहां पर ड्यूटी पर देना डॉक्टर आदर्श सेंगर ने महिला फार्मासिस्ट को दो इंजेक्शन लगाने को कहा जिस पर महिला फार्मासिस्ट नर्स ने साहिल वर्मा की दोनों पुठ्ठे पर इंजेक्शन लगा दिए कुछ घंटे बाद ही साहिल वर्मा के पुठ्ठे पर गठाने पड़ गई थी उसे बैठने पर काफी दर्द महसूस कर रहा था अगले दिन 9 जुलाई 2023 को पुनः इमरजेंसी में डॉक्टर को दिखाने गया तो वहां पर मौजूद डॉक्टर ने को अपनी समस्या बताई किंतु उन्होंने साहिल वर्मा की कोई परेशानी को नहीं समझा उसके बाद उसने प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया गया जिसमें उसका लगभग उसका ₹5000 से अधिक का खर्चा हो गया था डॉ आदर्श सेंगर और फार्मासिस्ट द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने के विरुद्ध की उसने अधिवक्ता आकांशा दुबे के माध्यम से स्थाई लोक अदालत सीएमओ स्वास्थ्य विभाग एवं डॉक्टर आदर्श सेगर पंजीकृत कराया गया न्यायलय मे उनके अधिवक्ता उपस्थित हुए किंतु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी सीएमओ डॉक्टर द्वारा अपना जवाब दाखिल नहीं किया गया गया साहिल वर्मा की अधिवक्ता ने न्यायालय से को कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जानबूझकर अपना जवाब दाखिल नहीं कर रहे हैं वह इस केस को बिना बजय बढ़ा रहे हैं अध्यक्ष महोदय से उसने विपक्ष के अवसर समाप्त करने के लिए न्यायालय से मांग की जिस पर स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष शाम कुमार ने विपक्षी का अवसर समाप्त करने प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जवाब दाखिल करने का अवसर समाप्त किया उसके बाद भी कोई अधिकारी व डॉक्टर न्यायलय मे उपस्थिति नहीं हुआ जिस पर स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष शाम कुमार व सदस्य एकता मिश्रा, जीतेन्द्र ने सी एम ओ, डॉक्टर आदर्श सेगर, फरमासिस्ट के जबाब का अवसर समाप्त करते हिये पत्रवली साहिल वर्मा के साक्ष्य मे लगाते हुए 24 जुलाई तारीख नियत की है।

Leave a Comment

और पढ़ें