Search
Close this search box.

बिना मानक दौड रहीं एम्बुलेंसों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट निशा कान्त शर्मा 
( एक का हुआ चालान तो दो की गयीं सीज )
एटा ! आज मगंलवार को एआरटीओ सतेन्द्र कुमार व डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार सिघंम सहित टीएसआई की त्रिस्तरीय टीम द्वारा मेडीकल कॉलेज के सामने जीटी रोड पर अचानक इधर उधर खडी हुई एम्बुलेंसों की धरपकड करते हुई चैकिंग की गयी, जिसमें एक एम्बुलेंस का मानक पूर्ण न होने पर चालान किया गया तो वहीं दो एम्बुलेंसों को सीज करने की कार्यवाही की गयी ! त्रिस्तरीय टीम की द्वारा की गयी इस बडी कार्यवाही के दौरान कोई एम्बुलेंस उत्तराखंड के नम्बर की पायी गयीं तो कोई हरियाणा नम्बर की! यूपी 82 नम्बर की जो एम्बुलेंस चैकिंग की गयीं तो उनके भी मानक सही नही मिले ! डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार सिघंम ने बताया कि गडबडी मिलने के चलते टीम द्वारा कार्यवाही तो की जा रही है परन्तु यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जिले में कहीं भी दौडने वाली प्रायवेट एम्बुलेंस जब तक सीएमओ दफ्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर लेगीं तब तक वह सडक पर फर्राटा नहीं मार पाऐंगी !

Leave a Comment

और पढ़ें