Search
Close this search box.

आखिरकार केंद्र सरकार NEET UG प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर- BMF NEWS NETWORK)

आखिरकार केंद्र सरकार NEET UG प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी

सबूत पर सबूत थे। गवाह थे। मोबाइल्स पर पर्चे घूम रहे थे। खुली धांधली हुई थी। लेकिन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में NTA को क्लीन चिट दी थी।

लगातार हुई फजीहत और हर घंटे नए सबूत और गवाह जब सामने आ रहे हैं तो देर शाम पहले NTA के डीजी सुबोध कुमार सिंह को हटाया गया। उसके बाद सीबीआई जांच के आदेश दिए गए।

हालांकि अभी तक इस पूरे कांड में घेरे में आए चेयरमैन पीके जोशी पर एक भी एक्शन नहीं हुआ। परीक्षा भी निरस्त नहीं की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें