Search
Close this search box.

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार घटतौली के बावजूद राशन कार्ड धारकों द्वारा विरोध करने पर देता है धमकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

तहसील पलिया कला खीरी के संपूर्णा नगर क्षेत्र में ग्राम पंचायत सुमेर नगर कालोनी में आए दिन कोटेदार की धाधली पर आज कोटे की दुकान पर ग्राम प्रधान और ग्राम के दर्जनों लोग पहुंच कर राशन वितरण को लेकर मौके पर जांच किया गया तो कोटेदार श्रवण कुमार मौर्य घटतौली में पकड़ा गया जब राशन कार्ड धारकों का गल्ला मौके पर तौल किया गया। तो दर्जनों बोरी से दो से तीन किलो राशन कम पाया गया आपको बता दे की कोटेदार से जब सवाल किया गया तो कोटेदार ने कहा कि ऊपर से राशन कम आ रहा है इसी लिए मैं राशन कम दे रहा हु ग्रामीणों ने कोटे पर जम कर हंगामा किया मौके पर ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को फोन किया लेकिन मौके पर अधिकारी नही पहुंच पाए इससे सप्लाई इंस्पेक्टर भी शक के दायरे में तत्काल ग्राम प्रधान ने 112 नम्बर डायल किया मौके पर 112 नम्बर पुलिस पहुंची तो घट तौली वाली राशन पुनः तौल किया गया दर्जनों गल्ले की बोरी से दो से तीन किलो कम राशन पाया गया कोटेदार श्रवण कुमार मौर्या राशन कार्ड धारकों को कोटे की दुकान पर आए दिन अभद्र शब्दो का प्रयोग करता रहता है लग भग 20 वर्षो से कोटे पर धाक जमा कर बैठा हुआ है कोटेदार कहता रहता है की ऊपर तक अधिकारियों से मेरी सेटिंग है मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ पाएगा वर्षो से कोटेदार पर घट तौली का मामला सामने आए दिन आता रहता है।

Leave a Comment

और पढ़ें