Search
Close this search box.

एटा जिला कबड्डी एसोसिएशन की तरफ से चल रहे तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता रहे शीतलपुर सोल्जर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कान्त शर्मा 

एटा। एक तरफ गर्मी की तपिश दूसरी तरफ उत्साहित खिलाड़ियों का फाइनल भरा जोश उसमें भी एटा जिला कबड्डी एसोसिएशन का बैनर! सदा सदा के लिए स्मरणीय रहेगा। आखिर में विजेता बनी शीतलपुर सोल्जर!

आपको बता दें कि आर्यविध्यालय का विशाल प्रांगण बीते तीन से चल रही कबड्डी की प्रतियोगिता के कारण खचाखच भरा चल रहा था कल हुए फाइनल में अचानक कबड्डी प्रेमियों के उमड़े सैलाव ने आयोजक संयोजक दिनेश प्रताप सिंह का सीना चौड़ा कर गया। इस उपस्तिथि जन समूह ने एटा जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष वजीर सिंह यादव व सचिव रजनीश यादव जिला व्यायाम शिक्षक को गदगद करा दिया। उमड़े जन सैलाव का मुख्य आकर्षण आर्य विद्यालय के पूर्व प्राचार्य रघुवीर सिंह यादव रहे। इस सुव्यवस्थित प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्र केश सिंह , अतिथि सुनील यादव ब्लॉक प्रमुख, अनिल यादव जिला पंचायत सदस्य , ओमवीर यादव प्रधान, अशोक यादव मेनेजिग डायरेक्टर बीपीएस संस्थान, विक्रांत यादव मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र सिंह खंगारपुर, राजेश यादव जिला पंचायत सदस्य, वीरेश बाबू अध्यक्ष ओलंपिक एसोसिएशन , इंद्रेश यादव, मनोज यादव अवागढ़ हाउस, जय राम सिंह, दलवीर सिंह,अभय यादव,मनोज यादव पीटीआई, सुमंत यादव, विजय यादव निधौली खुर्द, ओमेंद्र यादव की गरिमा मई उपस्तिथि!
आखिर मैच की शुरुआत हुई जिला टॉस सुनील यादव ब्लॉक प्रमुख ने उछाल कर किया। टॉस शीतल पुर ने जीता और शुरू से आक्रामक खेल का रुख अख्तियार करते हुए शुरुआत दी जैसे ही खेल अपने शुरूर पे पहुंचा अवागढ़ एवेंजर ने सुरक्षात्मक खेल का रुख अख्तियार करते हुए धीरे धीरे अपने को जीत के अंक तक ला दिया, अंत के समय की बात यदि करें तो अंतिम समय में शीतलपुर ने बाजी मार ली।
विजेता टीम , उप विजेता टीम को सम्मान देने के साथ साथ प्रतिभाग करने वाली हर टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अंत में सभी आगंतुकों को सम्मानित कर आयोजन समिति ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें