Search
Close this search box.

लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)
गंगा दशहरा के अवसर पर जनपद कासगंज से जुड़े 52 किमी. के गंगा पथ, पर गंगा घाटों , महमूद पुर पुख्ता , लहरा , सोरों , कछला गंगा घाट तथा कादरगंज पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान दान पुण्य करके धर्म लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए। स्वयं जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पैदल भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया। साथ ही बरेली आगरा , बरेली मथुरा रोड पर निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। भारी गर्मी के बावजूद देर शाम तक राजस्थान , मध्य प्रदेश तथा आगरा , फिरोजाबाद , एवं एटा जनपदों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से लोग इन गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचते रहे।
इसी सिलसिले में गंगा स्नान कर शिकोहाबाद लौट रहे आल्टो कार के , ट्रेक्टर से टकरा जाने का समाचार है जिसमें तीन लोगों की मौत तथा तीन के गंभीर घायल होने का समाचार है। मृतकों के नाम पिंकी पत्नी गोविंद ,सरला पत्नी महाराज सिंह तथा एक अन्य बताए जाते हैं जबकि गोविंद पुत्र महाराज सिंह ,19 वर्षीय एक किशोरी दयावती पुत्री राकेश गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दर्दनाक हादसा जनपद एटा के थाना रिजोर के ईसन नदी के पास हुआ बताया जाता है। घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाना बताया जाता है।

Leave a Comment

और पढ़ें