Search
Close this search box.

मरीज को गलत दवा देकर मारने वाले झोलाछाप के क्लीनिक पर सिघंम ने जड़ा ताला, पारस हॉस्पीटल को भी थमाया नोटिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
एटा ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आज रविवार को रवि के बडते 46 डिग्री गर्म तमतमाते तामपान के मध्य स्वास्थ्य विभाग के सिघंम डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार की टीम द्वारा एक मरीज को गलत दवा देकर मारने वाले कस्बा सकीट के औंछा रोड गाॉधी पार्क के सामने स्थिति अंपजीक्रत श्री राधा क्रष्ण क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की गयी तो वहीं एटा शहर के निधौलीकलां रोड पर स्थित पंजीक्रत पारस हॉस्पीटल को भी एक शिकायत के चलते नोटिस देकर आज ही जबाब दिऐ जाने की चेतावनी दी गई है ! ञातव्य हो कि गत शनिवार को एक अधेड व्यक्ति खांसी जुकाम की बीमारी के चलते झोलाछाप श्री राधा क्रष्ण क्लीनिक पर उपचार कराने के लिए गया था कि बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के क्लीनिक संचालित करने वाले झोलाछाप डाक्टर पुनीत राजपूत ने अन्दाज से मरीज पर दवाओं का प्रयोग किया तो इस मध्य उसकी हालत बिगडने पर वह उसे अपनी बाइक पर लेकर मेडीकल कॉलेज में लाया जहां डाक्टरों ने उसे ब्राड डेड बताकर किनारा कर लिया ! झोलाछाप पुनीत राजपूत हडबडा कर मरीज का शव मेडीकल कॉलेज में छोड़ गया ! प्रकरण जैसे ही अखबारों सहित सोशल मीडिया की सुर्खियां बना तो स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना होकर कार्यवाही में जुट गया है !

Leave a Comment

और पढ़ें