भारतीय मीडिया फाऊंडेशन पी आई सेल उतर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार दिलीप सिंह राणा के नेतृत्व में पत्रकार एवं मीडिया अधिकारी की टीम पहुंची लखीमपुर खीरी के ग्राम सभा बिशेन पुरी कॉलोनी।
वन दरोगा के द्वारा एक महिला को बेरहमी से मारे जाने के प्रकरण का किया जांच।
पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए HIR दर्ज कर मीडिया अधिकारियों एवं पत्रकारों की टीम लगी विवेचना में जल्द ही रिपोर्ट दिल्ली कार्यालय को भेज कर कराई जाएगी कड़ी कार्रवाई।
Patrakaar Dilip Singh Rana samachar sampadak ki khas report
BMF news network
उत्तर प्रदेश।
प्राप्त सूचना के अंतर्गत पीड़ित किशोरी रीमा पुत्री मन्नू प्रसाद भारती
थाना संपूर्णानगर नगर में किशोरी के भाई मिथिलेश भारती ने दी तहरीर किशोरी के साथ जो महिलाएं मौके पर उपस्थित थी उनका वर्जन लिया गया ।
फोन द्वारा संपर्क कर पीड़िता के भाई मिथिलेश भारती से जानकारी ली गई मिथिलेश ने बताया कि किशोरी रीमा इस समय जिला हॉस्पिटल लखीमपुर खीरी में भर्ती है जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है डॉक्टर दे रहे है जवाब।
बिशेनपुरी ग्राम सभा के प्रधान विजय भारती पीड़िता के साथ अस्पताल में मौजूद हैं जिनके द्वारा बताया गया पीड़िता रीमा की हालात नाजुक बनी हुई है।
मीडिया जांच टीम में श्री न्यूज़ 24 न्यूज़ चैनल आदित्य न्यूज़ साप्ताहिक उप संपादक मृत्युंजय चौधरी अनूप भास्कर जावेद अंसारी भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष मनोज प्रजापति व अन्य कई पत्रकारों के साथ मौके का मुआयना कर पीड़ित लोगों के परिवार वालों को उनके साथ हुए वन विभाग द्वारा अत्याचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।