Search
Close this search box.

निराश्रित गोवंश सडकों पर बेसहारा घूम रहे हैं तथा कोई सुध लेने वाला नहीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशा कांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट 

एटा। 1 जून। विश्व हिन्दू परिषद के गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि 46 डिग्री सेल्सियस तापमान खुला आसमान बेबस तडपते निराश्रित गोवंश सडकों पर बेसहारा घूम रहे हैं तथा कोई सुध लेने वाला नहीं है तथा जो गोवंश गोशालाओ में है वह भी सूरज की बरसती आग से दम तोड़ रहे क्योंकि धूप से बचने के लिए गौशालाओं में पुख्ता इंतजाम नहीं है बेचारे बेजुबान गोवंशो की कोई सुनने वाला नहीं है।अगर चारागाह की जमीन ही खाली करा ली जाये तो सडकों पर घूम रहे गोवंशो को अस्थायी गौ आश्रय बनाकर सुरक्षित किया जा सकता है तथा चारागाह की जमीन पर ही उनके भरण-पोषण की भी व्यवस्था हो जाएगी।
श्री चौहान ने कहाँ कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में चारागाह की जमीन होगी लेकिन चारागाह की जमीनो पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है कहीं कहीं तो चारागाह की जमीन पर मकान बना रखे हैं।ऐसी स्थिति में गोवंश भूखे घूम रहे हैं तथा दबंग फलीफूत हो रहे हैं।इसके साथ साथ गोवंश छोड़ने वालों पर भी शिकंजा कसा जाये।उ.प्र के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी की पहली प्राथमिकता का कार्यक्रम है कि निराश्रित गोवंशो को सुरक्षित किया जाये तथा गोवंशो की अच्छे से देखभाल हो लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगाने तथा सरकार की छवि खराब करने में जुटे हुए है।जव कि शासन से भरपूर पैसा गौशालाओं के लिए आता है लेकिन गौशालाओं में गोवंश भूखे प्यासे दम तोड़ रहे हैं।ऐसा सुनने में आया है कि ब्रज प्रान्त के कुछ जिलों में जिलाधिकारी महोदयो से गोवंशो की दुर्दशा की बात की जाती हैं तो उल्टा उसी को हडकाना शुरु कर देते हैं ताकि उसका मनोबल टूट जाये और फिर बह दुबारा गोवंशो की बात ही न करें हिटलर शाही रवैया अपनाये हुए हैं,ऐसे अधिकारीयो के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को भी शीघ्र ही अबगत कराया जायेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें