Search
Close this search box.

अब्बासी समाज की महिला का हत्याकांड के मामले में मिलने पहुंचे इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा पदाधिकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)

आगरा। इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा द्वारा बीते दिन ताजगंज आगरा में अब्बासी समाज की महिला का हत्याकांड के मामले में राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारीगण, परिवार से मिलने पहुंचे

आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र में अब्बासी समाज की महिला के हत्याकांड में आज इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जाहिर अब्बासी, के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शहाबुद्दीन अब्बासी साहब, प्रदेश टीम के साथ व आगरा जिला अध्यक्ष असलम अब्बास की टीम के साथ मृतक के परिवार से मिले और परिवार के साथ बैठकर पूरी घटना , की जानकारी ली और परिवार को पूरी तरह से आश्वासन दिया के इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा उन के कातिलों को जल्द से जल्द पड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ओर आगरा पुलिस प्रशासन से भी मांग करेगी , अब्बासी समाज आपके साथ है आपके परिवार के साथ है पूरी तरह से परिवार के साथ मौजूद रहे ,शहाबुद्दीन अब्बासी, लियाकत अब्बासी, प्रदेश उपाध्यक्ष सादिक अब्बासी ,जमील अब्बासी ,नौशाद अब्बासी, नासिर अब्बासी ,अलीमुद्दीन अब्बासी, असरफ अब्बासी ,फरहान अब्बासी, सिराज अब्बासी, आजाद अब्बासी, आलम शेर अब्बासी, मोहम्मद रियाज अब्बास,असलम अब्बासी, गुल निसार अब्बासी, समाज के सभी लोगों ने मिलकर परिवार को आश्वासन दिया कि हम सब एक परिवार के हैं और सब आपके दुख में आपके साथ खड़े हैं।रिपोर्ट निशा कांत शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन