Search
Close this search box.

समस्त किसान भाइयों तक पहुंचाने में सहयोग करें जिससे किसान भाई लाभ उठा सकें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। (चिकोरी प्लांट एटा कासगंज) की प्रमुख फर्म :- आर0 ए0 प्रोड्यूसर कासगंज रोड़ एटा के एम0 डी0 अजय चतुर्वेदी जी ने अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान यूनियन से वार्ता कर आश्वाशन दिया है कि हमारी फर्म के किसी भी कांटे पर किसान से 700 रू0 प्रतिकुंतल के रेट से ही चिकोरी खरीदी जा रही है हमारे सेंटर पर अगर हमारे तथा किसान के बीच के किसी व्यक्ति के द्वारा कम रेट पर चिकोरी खरीदी गई है तो आप हमे उसकी सूचना उपलब्ध कराएं सम्बन्धित किसान का 700 रु0 प्रतिकुंटल के रेट से ही भुगतान कराया जाएगा तथा किसानों के खेतों में पड़ी चिकोरी की सप्लाई को देखते हुए अग्रिम 05 तारीख तक सभी प्लांट चलाए जाएंगे उक्त फर्म के प्लांटो से संबंधित किसानों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त दिनांक तक अपनी चिकोरी सम्बन्धित प्लांटों पर पहुंचाने का कष्ट करें साथ उक्त फर्म के किसी भी प्लांट पर निर्धारित मूल्य से कम रेट पर चिकोरी खरीद की गई है तो हमसे संपर्क करें उक्त किसान का पूरा पेमेंट कराया जाएगा

तथा अन्य फर्मों के प्लांटो पर किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय को शासन प्रशासन के सहयोग से खत्म करा कर किसानों को पूरा भुगतान कराया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन