Search
Close this search box.

विद्युत पोल में करंट आने से युवक की मौत,गांव में पसरा मातम, शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
सिढपुरा ( कासगंज ) विद्युत विभाग की लापरवाही आम जनमानस पर भारी पड़ रही है , आज बुधवार को गांव पहलोई में डॉ०रामनाथ के घर के नजदीक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे के सपोर्टर में करंट आने से चिपक कर 35 वर्षीय युवक सुरेंद्र कुमार पुत्र जमादार की मौत हो गई ! आनन-फानन में परिजन डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ! बिजली के खंभे या सपोर्टर से चिपक कर मरने वालों का यह कोई पहला मामला नहीं है , उससे पहले भी तमाम लोगों की मौत बिजली के खंभों से चिपक कर हो चुकी है, फिर भी विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता है , सुरेन्द्र की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया ! आपको बता दे मृतक सुरेंद्र दो भाई थे , सुरेंद्र भाइयों में बड़ा था सुरेंद्र पर 6 बच्चे (चार लड़के दो लड़कियां) हैं सभी नाबालिग हैं बच्चों के सिर से पिता का साया उठने के बाद परिजन विद्युत विभाग को कोसते नजर आए ! गुस्साए ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के लोगों ने विद्युत पोल से विद्युत का संचालन बाधित कर दिया,गुस्साएे ग्रामीणों ने मृतक सुरेंद्र कुमार के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की है। आपको बता दें सूचना पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना सिढपुरा के प्रभारी निरीक्षक राधे श्याम कश्यप ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए सड़क के पर लगे जाम को खुलवाया तथा पंचनामा भरते हुए सभी सरकारी लाभ दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन