Search
Close this search box.

NCC के छात्र व छात्राओं को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा) 

आगरा। शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड C F O ने श्री राम आदर्श इण्टर कालेज पनवारी थाना सिकन्दरा जनपद आगरा परिसर में 1BNUP NCC द्वारा लगे कैम्प में उपस्थित विभिन्न कालेजों के N C C छात्र व छात्राओं को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई। उपस्थित छात्र व छात्राओं को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे आग लगने के कारणों व बुझाने की व बुझाते समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई। तथा छात्र व छात्राओं को L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय बनाते समय आग लगने पर आग लगने के कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिए गए। तथा साथ ही साथ रिटायर्ड C F O ने N C C छात्र व छात्राओं को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्बरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित श्री वल्देव सिंह सूबेदार मेजर, D C i अंकिता भारती, सूबेदार होशियार सिंह, ओमबहादुर ठंकुरी, विक्रम सिंह, C H M वाला कृष्ण थापा इत्यादि उपस्थित N C C छात्र व छात्राओं ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।

Leave a Comment

और पढ़ें