Search
Close this search box.

निराश्रित गोवंशों को गौशाला पहुंचाया जाए ताकि पशु हानि,जनहानि,फसल हानि को रोका जा सके- अरविन्द चौहान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)
एटा 21 मई।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में गोवंश सडकों पर ही घूम रहा है जिससे आय दिन सडकों पर घटनाएं होती हैं जिसके कारण जनहानि तथा पशुहानि हो रही है जिम्मेदार लोगों को कोई चिन्ता नहीं है इसी तरह गौशालाओं की स्थिति भी बहुत ही दयनीय है जो की काफी चिन्ता का विषय है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोवंशों के लिए रात दिन सोचते हैं तथा गोवंशो के आशीर्वाद से ही दुबारा सत्ता में आये जव कि विपक्ष गोवंशो को लेकर खूब चिल्लाया लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा।लेकिन कुछ जनपदों में अधिकारी व कर्मचारी सरकार की छवि खराब करने में जुटे हुए हैं।
श्री चौहान ने कहाँ कि आचार संहिता के बाद पूरे ब्रज प्रान्त में गौशालाओ में ताबड़तोड़ छापे विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा मारे जायेंगे जिसकी सूचना सीधे मुख्यमंत्री जी को दी जायेगी क्योंकि कुछ जनपदों में अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि कमियों को छुपाने तथा कार्यकर्ताओं को हडकाने का कार्य करते हैं ताकि कार्यकर्ता टूट जाये और वह गोवंशो के लिए आवाज न उठाये मै ऐसे अधिकारीयो को बता देना चाहता हूँ कि किसी भी कार्यकर्ता को हडकाने का कार्य न करें हडकाने वाले अधिकारीयों के वारे मे मुख्यमंत्री जी को भी अवगत कराया जायेगा। कुछ जनपदों में अधिकारीयो के इशारे पर गोशालाओ को संचालित करने वाले प्रधान व सचिव पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फसाने की धमकियां देते हैं ऐसी सूचनाए भी प्राप्त हो रही है। ऐसी सूचनाओं की जानकारी देने के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो उनका फोन उठता ही नहीं है अगर फोन उठ भी जाता है तो अधीनस्थ कर्मचारी फोन उठाते हैं तथा वह कह देते हैं कि साहब अभी मीटिंग में है। मै आपकी बाद में बात कराता हूँ लेकिन फिर वार्ता हो नहीं पाती है।ऐसे अधिकारीयो व कर्मचारियों की सूची शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी को उपलब्ध करायी जाएगी तथा इनकी कार्य शैली से भी अवगत कराया जाएगा।
श्री चौहान ने कहाँ कि जनपद एटा मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा भी गोवंशों के लिए काफी चिंतित रहते हैं तथा उन्होंने जनपद में गोकशी न होने का संकल्प लिया तथा अधीनस्थो को आदेशित भी किया कि ऐसी घटना जनपद के किसी भी क्षेत्र में न हो।गोकशी करने बालों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेंगे ऐसे ही अधिकारी अगर पूरे ब्रज प्रान्त में जिम्मेदारी ले ले तो कहीं पर भी गोकशी नहीं हो सकती।
श्री चौहान ने कहाँ कि मेरे द्वारा जनपद एटा की कई गौशालाओं का निरीक्षण किया जिसकी निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यमंत्री जी को भी दी जायेगी।जो गौशालाओ के लिए जिम्मेदार अधिकारी हैं वह केवल खानापूर्ति में लगे हुए हैं तथा शासन को फर्जी रिपोर्ट भेजकर गुमराह करने में लगे हुए।जव भी शासन से कोई नोडल अधिकारी या मंत्री जी आते हैं तो उन्हें एक गोशाला की साफ सफाई कराकर निरीक्षण करा दिया जाता है अगर यही निरीक्षण औचक किया जाये तो गोशाला की हकीकत सामने आ जायेगी।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूँ कि फोन न उठाने वाले तथा कार्यकर्ताओं को हडकाने वाले अधिकारीयों तथा गौशालाओ में गोवंशो की हो रही दुर्दशा की अपने स्तर से जांच कराये तथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कडी से कडी से कडी कार्यवाही करे।रिपोर्ट निशा कांत शर्मा एटा

Leave a Comment

और पढ़ें