Search
Close this search box.

दो परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए किया तैयार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

 एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में टूटने की कगार पर खड़े परिवार को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए तैयार किया गया।

वादी– संगीता देवी पुत्री रवेद्र निवासी नूंहखास थाना जलेसर जिला एटा
प्रतिवादी– गौरव पुत्र श्यामवीर निवासी हाल नूहंखास थाना जलेसर जिला एटा

आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में उक्त की पत्रावली प्रचलित थी। दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए तैयार हो गए। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती, म0हे0कां0 मिथलेश, म0कां0 पूजा, म0कां0 रजनी, काउंसलर डॉ निरुपमा वर्मा, विनीता यादव उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन