Search
Close this search box.

चुनार क्षेत्र के ग्राम सभा बघेड़ी की अमरावती देवी पत्नी राम जतन सिंह ने बघेड़ी प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

  • पीड़िता ने कहा हमारे जमीन से सटे एवं स्कूल की जमीन से गंदा पानी के निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाने का कर रहे हैं जबरदस्ती कार्य।

मिर्जापुर ‌। चुनार क्षेत्र के बघेड़ी में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया हैं ग्राम सभा के प्रधान वीरेंद्र कुमार निषाद के ऊपर आरोप लगाते पीड़ित अमरावती देवी ने कहा कि गांव के प्रधान द्वारा पीड़िता के आराजी के किनारे स्कूल की भूमि में जबरदस्ती गांव का गंदा पानी का निकास बनाने का प्रयास कर रहे हैं जबरदस्ती गड्ढे भी खुदवा दिए हैं।
मना करने पर दबंगई से बात करते हैं पीड़िता ने कहा कि अगर पानी का निकासी हमारे जमीन के किनारे से बनता है व स्कूल के जमीन से बनता है तो आसपास के लोगों और पीड़िता को रहने में दूभर हो जाएगा जो पूरी तरह से न्याय संगत नहीं है।
पीड़िता ने कहा कि ग्राम प्रधान के आय का जांच कराया जाना चाहिए विकास का कार्य भी इनके द्वारा नहीं किया गया हैं।
पीड़िता ने कहा कि मामले की जानकारी एस एस डीएम चुनार को भी दी गई हैं।
जांच कराने पर उनके भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आ सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन