Search
Close this search box.

सिंदरी कॉलेज के प्राचार्य भ्रष्टाचार से युक्त है :- रोहित कुमार महतो ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिन्दरी (धनबाद )14 म ई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंगीभूत महाविधालय में इंटर के पढ़ाई को पुनः चालू करने के लिए सिंदरी कॉलेज सिंदरी के मुख्य द्वार पर पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में माथा मुंडन और आमरण अनशन का कार्यक्रम रखा गया था । रोहित महतो ने कहा की सिंदरी कॉलेज सिंदरी समेत पूरे विश्विद्यालय में इंटर की पढ़ाई को बंद करना एक सोची समझी साजिश है जिससे बहुत ही प्रायोजित तरीके से मूलवासी गरीब मजदूर किसान वर्ग से आने वाले छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित करने का है जब तक इंटरमीडिएट की पढ़ाई पुनः शुरू नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन चलता रहेगा । साथ ही जब से के के पाठक ने सिंदरी कॉलेज में प्राचार्य के रूप में पद भार ग्रहण किया है तब से छात्र छात्राओं परेशान है और भ्रष्टाचार चरम पर है जब को यूजीसी के अनुसार कोई भी असिस्टेंट प्रोफेसर प्राचार्य नहीं बन सकता है लेकिन आज पैसे के दम पर प्राचार्य है और तो और कुछ भ्रष्टाचार को हम बताना चाहते है जिसमे इंटर कॉलेज फुटबाल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के नाम से पैसा का निकासी हो चुका है जो खिलाड़ियों को नहीं मिला और पैसा का बंदर बाट हो गाय ,इंटर कॉलेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट जो सिंदरी कॉलेज में हुआ उसमे भी वित्तीय अनियमितता समेत बाहर के खिलाड़ियों को पैसा लेकर खेलने दिया गया, इंटर कॉलेज में अपने करीबी शिक्षक कैलाश महतो को बिना किसी जांच प्रक्रिया के काम पर रख उनके नाम से पैसा लिया जाने लगा जबकि वो कॉलेज तक नहीं आए कभी पढ़ने के लिए,किसी प्राइवेट कंपनी के लिए सरकारी बेंच डेस्क को काट दिया गया है ऐसे बहुत सारे गलत काम प्राचार्य के द्वारा किया गया है जिसमे कॉलेज कॉन्टिजेंसी का पैसा भी पूरा गबन कर लिया जाता है और प्राचार्य के ऊपर जांच कमेटी भी बैठा गया है ।विश्विद्यालय और जिला प्रशासन से मांग करते है की सरकारी पैसा के गबन करने के आरोप में तत्काल प्राचार्य को हटाया जाए और कानूनी कारवाई किया जाए जिसके बाद मजिस्ट्रेट देवानंत कुमार के मध्यस्था के बाद 10 जून तक आंदोलन को सकारात्मक पहल के लिखित आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है ।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन