Search
Close this search box.

एटा जनपद के विकास का एक और लक्ष्य पूर्ण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)

एटा। 14-5-2024, अरुण दीक्षित अध्यक्ष न्यू स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज प्रदिकेविल यूनियन के प्रस्ताव पर एटा जनपद के औद्योगिक विकास के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी एटा श्री अंकित अग्रवाल द्वारा,ग्राम ओर्नी ब्लॉक महारहरा के अंतर्गत ग्रामसभा की 100 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त कराके नवीन औद्योगिक संस्थान की स्थापना के लिए यूपीएसआईडीसी को आरक्षित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था,जो स्वीकृति होगया,है, और उक्त भूमिपर यूपीएसआईडीसी को कब्जा प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है,जिससे शीघ्र एटा जनपद में करीब 400 नवीन उद्योग स्थापित होंगे,इस सफलता में सर्व श्री अंकित अग्रवाल के साथ साथ वर्तमान जिलाधिकारी एटा प्रेमरंजन सिंह,सीडीओ अवधेश पजपेई,तत्कालीन अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार, जीएम डीआईसी बांकेलाल आरएम यूपीएसआईडीसी अलीगढ़ श्रीमती सीमा सिंह, जेई उम्मेद सिंह आदि अधिकारियों की महत्व पूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन