Search
Close this search box.

पत्रकार बलजीत कुमार पासवान अपने संगठन के साथ प्रेस मीडिया सामने रखी अपनी बात/अध्यक्ष चांद खान को क्यों बचा रही है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

बिहार झाझा जमुई न्यूज

पत्रकार, मीडिया, पत्रकारिता खतरे में है, आखिर क्यों है , जमुई जिला के ब्यूरो पत्रकार बलजीत कुमार पासवान के खिलाफ झाझा नगर परिषद में बैठक होती है, सभी वार्ड पार्षदों के साथ अध्यक्ष बैठक करते हैं, एकजुट होकर पत्रकार बलजीत पासवान को न्याय नहीं मिले इसके लिए रणनीति बनाते हैं, उस बैठक में अध्यक्ष के साथ कुछ वार्ड पार्षद पहुंचे, साथ में सरकारी शिक्षक चांद खान के पत्नी जो वर्तमान में वार्ड पार्षद भी है, वहां पर कोई योजना, की मीटिंग की बात नहीं हुई, जबकि पूरे भारत में आचार संहिता लगा हुआ है, वहां पर आरोपी चांद खान को बचाने के लिए बाजार बंद करने जन आंदोलन करने कैंडल मार्च निकालने का भी धमकी दिया, झाझा नगर परिषद सरकारी भवन में आरोपी चांद खान को बचाने के लिए अध्यक्ष का यह मीटिंग आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है,। दूसरी तरफ झाझा एसडीपीओ से मिलकर चांद खान को गिरफ्तार न करने का आवेदन दिया गया, मीडिया के साथ बातचीत में आरोपी चांद खान की पत्नी ने अपने पति चांद खान पर लगा आरोप को कबूल किया, कबूल भी किया न्याय का भीख भी मांग रहे हैं, चांद खान की पत्नी ने मीडिया से क्या कहा और कौन-कौन मीडिया ने क्या-क्या बयान चलाया उसे भी देखेंगे, आखिर बयान में तब्दीली कैसे आ जाता है, पैसे के बल पर बाहुबली के बल पर कैसे बयान चेंज हो जाते हैं, आखिर बलजीत पासवान झाझा नगर परिषद के ही नागरिक है, फिर पीड़िता पत्रकार बलजीत पासवान को न्याय नहीं दिलवा कर एक आरोपी को बचाने के लिए अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए क्या कर रहे हैं आगे क्या करेंगे झाझा नगर परिषद अध्यक्ष एवं चांद खान, पत्रकार बलजीत पासवान ने मीडिया के साथ बातचीत में अपने जान पर खतरा बताया,समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने पीड़ित बलजीत पासवान के पक्ष में खड़े होकर प्रशासन से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का मांग किए हैं,देखें पूरी खबर

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन