Search
Close this search box.

सिन्दरी रागामटी रेनबो क्लब ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय रेनबो प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान टीम 10 रनों से जीत हासिल किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिंदरी (धनबाद) सिंदरी के राँगामाटी रेनबो कल्ब ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय रेनबो प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान टीम द्वारा डोमगढ़ इलेवन टीम पर 10 रन से जीत के साथ रविवार की शाम समापन हुआ। 10 – 10 ओवर के मैच के टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मंत्री सोनू गिरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैच को देश ही नहीं पूरा विश्व अपनी नजरों से ओझल नहीं करना चाहता है। क्रिकेट अभी सब की पसंद बनकर उभरा है। उन्होंने हारी हुई टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गिरते हैं शहसवार ही मैदाने जंग में। आयोजकों के अनुसार रेनबो प्रिमियर लीग में सिंदरी व उसके आसपास की 18 टीमों ने भाग लिया था। इसमें रेनबो कल्ब की मेजबान टीम और डोमगढ़ इलेवन की टीम फाइनल में पहुँची थी। रेनबो कल्ब की टीम ने सन्नी कुमार की कप्तानी में 10 ओवर में 175 रन बनाए थे। हालांकि डोमगढ़ इलेवन की टीम ने लड़ते हुए 10 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। टूर्नामेंट में फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच डोमगढ़ इलेवन टीम के रितुराज रहे। वहीं मैन ऑफ द सीरीज रेनबो कल्ब टीम के गन्नी खान को घोषित किया गया।
रेनबो प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में रंजीत निषाद, रोहित सिंह, संतोष पासवान, महेश चौधरी सहित कई अन्य शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन